उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन बाजार बूम पर है. विभिन्न कंपनियों के साइट पर ऑफरों की भरमार है. कपड़ा हो या इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ऑनलाइन बाजार में विभिन्न प्रोडक्ट की सेल की जा रही है. बाजार से कम कीमत होने के कारण ऑनलाइन खरीदारी के प्रति उपभोक्ताओं का रूझान बढ़ा है. इस फेस्टिवल सीजन में कपड़े, ज्वेलरी, खिलौने, फुटवियर, मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज सहित कई आइटम पर ऑनलाइन बाजार में छूट दी जा रही है. इससे खरीदारी का रूझान बढ़ा है. इन दिनों ऑनलाइन बाजार में करीब 50 ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर है. कई प्लेटफॉर्म पर तो कीमत पर 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इस फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन बाजार का कारोबार भी बढ़ा है. घर बैठे सामान मंगवाने की सुविधा और बाजार से कीमत कम होने के कारण उपभोक्ता ऑनलाइन बाजार से खरीदारी कर रहे हैं. एक प्लेटफॉम पर चूल्हा खरीदने पर बर्तन मुफ्त दिया जा रहा है. एक सर्वे के अनुसार पिछले दो सालों में ऑनलाइन बाजार का ग्रोथ 200 फीसदी तक बढृा है. प्रोडक्ट बनाने वाली कई कंपनियों ने अब खुद का ऑनलाइन मार्केट शुरू किया है. इससे उपभोक्ताओं को लोकल बाजार से कम कीमत में सामान मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है