मुजफ्फरपुर. निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार के तहत ज्ञानदीप पोर्टल के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि छह अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इस संबंध में डीइओ व डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा को पत्र भेजा है. कहा है कि प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में 31 जुलाई तक द्वितीय चरण में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन बड़ी संख्या में लाभुक वर्ग के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये हैं. ऐसे में अब छह अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी. वहीं सात अगस्त को दोपहर 3 बजे ऑनलाइन स्कूल आवंटित होंगे. आवंटित स्कूलाें में छात्र-छात्राएं आठ से 16 अगस्त तक नामांकन करा सकेंगे. बता दें कि विभाग ने इसबार ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ही सारी प्रक्रिया की है. नामांकन की प्रक्रिया में पारदर्शिता व गड़बड़ी को रोकने के लिए यह पहल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है