Online shopping : क्रेजी हुआ मुजफ्फरपुर, सामान की डिलीवरी में मिलने लगा रोजगार

Online shopping : मुजफ्फरपुर जैसे छोटे शहरों में भी  ई-कॉमर्स क्षेत्र फल-फूल रहा है. लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन होते जा रहे हैं.

By Anuj Kumar Sharma | September 9, 2024 8:50 AM

Online shopping अनुज शर्मा, मुजफ्फरपुर : स्मार्टफोन अपनाने में वृद्धि, बढ़ती संपन्नता और पसंद के बहु विकल्प मिलने के कारण मुजफ्फरपुर जैसे छोटे शहरों में भी  ई-कॉमर्स क्षेत्र फल-फूल रहा है. लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन होते जा रहे हैं. वैश्विक डेटा और बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ‘स्टेटिस्टा’ की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में  ई-कॉमर्स उपयोगकर्ता वृद्धि दर 2019 में 1.4 फीसद थी. 2020 में यह बढ़कर 4.6 पर पहुंच गई थी. वर्तमान में यह दर इससे बहुत अधिक है. मुजफ्फरपुर के सुतापट्टी में कोरियर कंपनी का संचालन करने वाले अंकुश नरसरिया बताते हैं कि शहर में प्रतिदिन 3000 से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग के पैकेट की डिलीवरी होती है. 2020 से तुलना करें तो यह पांच से छह गुना अधिक बढ़ी है.

50 से 50 हजार तक का सामान ऑनलाइन आ रहा

अंकुश का कहना है कि लोग 50 रुपये से लेकर 50 हजार तक का सामान ऑनलाइन मंगा रहे हैं.  इससे डिलीवरी क्षेत्र में रोजगार बढ़ रहा है.  रक्षाबंधन, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में दिवाली, दशहरा, नवरात्रि, धनतेरस और क्रिसमस जैसे त्योहारों पर यह खरीदारी बढ़ जाती है कि डिलीवरी के लिए लड़के नहीं मिलते. द पहले इंडिया फाउंडेशन ( पीआईएफ ) द्वारा ई-कॉमर्स के शुद्ध प्रभाव को लेकर जारी रिपोर्ट पर भरोसा करें तो ई-कॉमर्स ने उत्तर बिहार के आर्थिक परिदृश्य को बदल दिया है. प्रबंधन, ग्राहक सेवा और डिलीवरी आदि विभिन्न भूमिकाओं में नई नौकरियां पैदा हुई हैं.  ई-कॉमर्स ने अन्य सेक्टर से 54% अधिक लोगों को रोजगार के अवसर दिए हैं.

छोटे शहर ऑनलाइन खरीदारी में आगे

फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 35% उपभोक्ता त्योहारी सीजन के दौरान पूजा आदि की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों और ऐप के माध्यम से करना पसंद करते हैं. भारत का ई-कॉमर्स क्षेत्र 2024 में 4,416.68 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, 11.45% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ इसके 2029 तक 7,591.94 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. 2029 तक, ई-कॉमर्स उपयोगकर्ताओं के 501.6 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. इसमें सबसे बड़ी संख्या मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर जैसे 2 और 3 टीयर शहरों की होगी. फोर्ब्स ने ऑनलाइन शॉपिंग व्यवहार सांख्यिकी के आधार पर दावा किया है कि  60% ऑनलाइन ऑर्डर 2 टियर और 3 टियर शहरों से आते हैं.

Also Read: Bihar News: ओलंपिक में छह मिनट भी नहीं लड़ पाते पहलवान, बिहार में 13 दिन तक चली एक कुश्ती

उत्तर बिहार में बड़ी ई- कॉमर्स कंपनी कर रही निवेश

उत्तर बिहार के शहर देश के अन्य शहरों के मुकाबले भले ही पिछड़े कहे जाते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग में यह अगड़े साबित हो रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी इन शहरों में अपने परिचालन का विस्तार करती जा रही हैं. ऑनलाइन थोक कारोबार करने वाली बड़ी कंपनी ने बिहार के जिन सात शहरों में अपने परिचालन का विस्तार किया है उनमें उत्तर बिहार का मधुबनी और मुजफ्फरपुर है. यहां के फैशन खुदरा विक्रेता कंपनी के ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरभंगा से मखाना का कारोबार तो ऑनलाइन शॉपिंग पर ही निर्भर है. 


ReplyForwardAdd reaction

Next Article

Exit mobile version