14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: वेतन के 23.82 लाख विश्वविद्यालय को लौटाने वाले प्रोफेसर के खाते में महज 970 रुपये, लगे ये आरोप

एक भी छात्र को नहीं पढ़ा पाने का हवाला देकर वेतन के 23.82 लाख रुपये विवि को लौटा कर पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाले नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ ललन कुमार अब घिरते नजर आ रहे हैं. जिस अकाउंट नंबर का चेक उन्होंने विवि को दिया था, उसमें सिर्फ 970.95 रुपये ही हैं.

मुजफ्फरपुर. एक भी छात्र को नहीं पढ़ा पाने का हवाला देकर वेतन के 23.82 लाख रुपये विवि को लौटा कर पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाले नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ ललन कुमार अब घिरते नजर आ रहे हैं. जिस अकाउंट नंबर का चेक उन्होंने विवि को दिया था, उसमें सिर्फ 970.95 रुपये ही हैं.

ट्रांसफर कराने के लिए स्टंट करने का आरोप

अब सवाल उठ रहा है कि सहायक प्रोफेसर ने ट्रांसफर कराने के लिए तो यह स्टंट नहीं किया था. विवि पूरे मामले की जांच करा रहा है. मामले में नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य से भी जवाब मांगा गया है.जानकारी के अनुसार, डॉ ललन ने विवि को मिठनपुरा एसबीआइ ब्रांच का चेक दिया था. अकाउंट नंबर (20181212259) के चेक (959622) से नियुक्ति तिथि 25 सितंबर, 2019 से मई 2022 तक की सैलरी 23.82 लाख रुपये वापस किया था.

उस दिन उनके खाते में 968.95 रुपये थे

जांच में पता चला कि उनके अकाउंट में 970.95 रुपये हैं. पांच जुलाई को उन्होंने चेक भर कर विवि को भेजा था. उस दिन उनके खाते में 968.95 रुपये थे. छह जुलाई को उनके अकाउंट में दो रुपये और क्रेडिट हुए थे. इसके पूर्व 27 जून को खाते से 1.95 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है.

डॉ ललन कुमार ने चेक दिया था

रजिस्ट्रार ने प्राचार्य मांगी रिपोर्ट सहायक प्रोफेसर ललन कुमार मामले में बिहार विवि के रजिस्ट्रार डॉ आरके ठाकुर ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार से रिपोर्ट मांगी है. रजिस्ट्रार ने कहा कि अगर शिक्षक कह रहे हैं कि कक्षाएं नहीं हुई हैं, तो यह गंभीर मामला है. प्राचार्य से जब तक इसकी रिपोर्ट नहीं मिलेगी. तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी. सहायक प्रोफेसर डॉ ललन कुमार ने दो साल नौ माह तक की सैलरी 23.82 लाख रुपये विवि को वापस करने के लिए चेक दिया था.

आरडीएस कॉलेज में स्थानांतरण का अनुरोध भी किया

वीसी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा था कि क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति लगभग शून्य रहने के कारण वह अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. महात्मा गांधी के बताये ज्ञान के आधार पर अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए इन परिस्थितियों में वेतन राशि स्वीकार करना मेरे लिए अनैतिक है. इसके बाद डॉ ललन कुमार ने मंगलवार को 23 लाख 82 हजार 228 रुपये का चेक कुलसचिव बीआरए बिहार विवि के नाम से उनके कार्यालय में रिसीव कराया. इसके साथ वीसी को संबोधित आवेदन भी दिया. इसमें उन्होंने आरडीएस कॉलेज या एमडीडीएम कॉलेज में स्थानांतरण का अनुरोध भी किया.

विवि पर बनाया दबाव, अब कह रहे जान पर खतरा

नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्यडॉ मनोज ने बताया कि हिंदी विभाग में डॉ ललन कुमार के अलावा एक गेस्ट शिक्षक भी हैं. उनका पेमेंट हर माह होता है. अगर कक्षाएं नहीं चलतीं तो गेस्ट शिक्षक का पेमेंट कैसे होता. ललन कुमार चाहते हैं कि उनका तबादला पीजी डिपार्टमेंट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के कॉलेज कर दिया जाये. विविस्तर पर यह मामला लंबित है. इसी से परेशान होकर उन्होंने प्रशासनिक दबाव बनाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है. इधर, देश भर में चर्चित होने के बाद डॉ ललन कुमार अब अपनी जान पर खतरा जता रहे है.

सैलरी ही लौटानी थी तो डीडी बना कर देते

सोशल मीडिया पर भी प्रोफेसर साहब पर लोग टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई उनके कदम को सही बता रहा है, कुछ ने लिखा है कि सैलरी ही लौटानी थी, तो डीडी बना कर देते. गन्नीपुर के अमिताभ कुमार लिखते हैं कि पहले तो ईमानदारी की महक का एहसास हुआ. फिर लगा कि पूरी सैलरी वापस कर रहे हैं, तो इतने दिन खाये क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें