सर्दी बढ़ते ही ओपीडी मे बढ़ गयी बीमार की भीड़

सर्दी बढ़ते ही लोग बीमार होने लगे हैं. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. इस सर्दी में राइनों वायरस जनित सर्दी-खांसी, गले में दर्द और बुखार कॉमन हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:38 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर्दी बढ़ते ही लोग बीमार होने लगे हैं. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. इस सर्दी में राइनों वायरस जनित सर्दी-खांसी, गले में दर्द और बुखार कॉमन हो गया है. कई बच्चों में दम फूलने की समस्या हो रही है. पिछले एक सप्ताह में इस तरह की बीमारी का संक्रमण अधिक बढृ़ा है. इन दिनों सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में इस तरह की बीमारी से पीड़ित 109 बच्चे भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है. अभी के मौसम में अधिकतर वैसे बच्चे पीड़ित हो रहे हैं, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है या कुपोषण के शिकार हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी के मौसम में बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. शुरुआती ठंड का पता नहीं चलता, लेकिन यह सबसे अधिक असर करता है. जिन बच्चों को पहले भी दम फूलने की समस्या हो चुकी है. उन पर विशेष ध्यान देने और किसी तरह के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

क्या है राइनो वायरस

राइनो वायरस सर्दी-बुखार होने का आम कारण है. यह दमा को बढ़ाने के लिए भी जिम्मेदार है. यह गंभीर बीमारी का कारण भी बनता है. खासकर किसी की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है तो यह सांस लेने में समस्या पैदा करता है. इस संक्रमण को रोकने के लिए कोई टीकाकरण नहीं है. इसका संक्रमण सात दिनों से दो सप्ताह तक रह सकता है. इसके संक्रमण से नाक बहना, खांसी, दम फूलना, गला बैठना, सिर दर्द, बुखार, दमा का दौरा, साइनस, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version