ऑपरेशन मुस्कान ने 50 लोगों के चेहरे पर लौटायी खुशी, मिला खोया मोबाइल
ऑपरेशन मुस्कान ने 50 लोगों के चेहरे पर लौटायी खुशी, मिला खोया मोबाइल
: पुलिस कार्यालय में मोबाइल धारकों को बुलाया गया : एसएसपी व सिटी एसपी ने अपने हाथों से दिया फोन संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑपरेशन मुस्कान ने 50 लोगों के चेहरे पर सोमवार को खुशियां लौटायी. महीनों पहले खोया हुआ मोबाइल फोन उनको पुलिस ने लौटाया. एसएसपी कार्यालय में सभी मोबाइल धारकों को बुलाया गया. उनका नाम पुकार कर बारी- बारी से एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी विक्रम सिहाग, प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा, डीएसपी सीमा देवी, विनिता सिन्हा ने अपने हाथों से मोबाइल फोन लौटाया. इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आपॅरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को 50 मोबाइल फोन खोज कर उसके धारकों को दिया. पिछले दो वर्षों में जिला पुलिस की छह फेज में करीब 500 से अधिक मोबाइल फोन को खोज कर पुलिस ने उसके धारकों को लौटाया है. ये मोबाइल फोन पिछले छह माह में कहीं गुम या चोरी हो गया था. उनके मोबाइल फोन को खोजकर जिला पुलिस ने वापस लौटाया है. एसएसपी ने जिले वासियों से अपील की है कि अगर आपका मोबाइल फोन खो जाता है वह खुलकर सामने आये. पहले अपने नंबर को ब्लॉक करें. अगर आपके मोबाइल फोन में कोई नेट बैंकिंग या यूपीआइ अकाउंट है तो उसके बैंक को फोन करके सूचित करके बंद करायें. फिर, थाने में जाकर अपना कंप्लेंट दर्ज कराएं. जिनका मोबाइल मिला है उसमें एक दारोगा, सिपाही, डॉक्टर, कोर्ट परिसर के कर्मचारी, छात्र- छात्राएं शामिल हैं. अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो आप एसएसपी 9431822982, सिटी एसपी 9473191765 व नगर डीएसपी वन 9431800089 पर व्हाट्सएप के माध्यम से साझा कर सकते हैं. पुलिस को शिक्षिका ने किया धन्यवाद शिक्षिका श्रुति पांडेय का मोबाइल फोन दुर्गा पूजा के समय रामपुर हरि के नरमा गांव स्थित स्कूल परिसर से चोरी हो गयी थी. एसएसपी के हाथों जब चार माह बाद खोया मोबाइल फोन खोज कर दिया गया वह काफी खुश दिखी. उसने पुलिस पुलिस को धन्यवाद कहा. बोली कि ऐसे ही हमारा बिहार आगे बढ़े. लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़े 15 माह पहले चलती बाइक पर छीना था मोबाइल विकास कुमार सिंह ने बताया कि 15 माह पहले चलती बाइक पर अपराधियों ने बखरी फोरलेन पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था. जिला पुलिस ने उसको 15 माह बाद खोया मोबाइल खोज कर लौटा दिया. इससे जिला पुलिस ने उसको नये साल का गिफ्ट दिया. थैंक्स जिला पुलिस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है