नये साल में आइएसबीटी पटना की तर्ज पर बैरिया में बस टर्मिनल हो जायेगा चालू

नये साल में आइएसबीटी पटना की तर्ज पर बैरिया में बस टर्मिनल हो जायेगा चालू

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:03 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

नये साल में आइएसबीटी पटना की तर्ज पर बैरिया में नया अत्याधुनिक बस टर्मिनल चालू होने की संभावना है. करीब पांच माह से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. जमीनी स्तर पर काम पूरा हो चुका है. अब जमीन से ऊपर ढांचा खड़ा करने की दिशा में काम चल रहा है, लेकिन काम की गति बहुत धीमी है. पहले इसकी लागत डेढ़ सौ करोड़ थी, जो अब घटकर सौ करोड़ के आसपास हो चुकी है. 7.89 एकड़ होगा बैरिया बस टर्मिनल का एरिया. दो वातानुकूलित वेटिंग हॉल का होगा निर्माण, चार इंटर स्टेट बस टर्मिनल ऑफिस, छह रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन और वर्कशॉप का निर्माण होना है. यहां यात्रियों को एस्केलेटर और डॉरमेट्री जैसी आरामदेह सुविधाएं मिलेगी. कंप्यूटराइज्ड टिकट बुकिंग काउंटर, रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन सहित बैंक व एटीएम तक की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. बस चालक के लिए भी अलग से डॉरमेट्री बनेगी.

सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट की होगी व्यवस्था

बैरिया बस स्टैंड उत्तर बिहार का सबसे बड़ा बस टर्मिनल होगा. यहां बसों के ठहराव के साथ-साथ कार पार्किंग की भी सुविधा होगी. सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट का भी निर्माण कराया जायेगा. दो बिल्डिंग में से एक चार और एक दो मंजिल की होगी. चार मंजिले भवन के नीचे कार पार्किंग बनेगी. ग्राउंड फ्लोर में कंट्रोल होगा. साथ ही एटीएम, बुकिंग काउंटर और अन्य यात्री सुविधाएं होगी. बस एजेंट के लिए भी अलग-अलग काउंटर बनेगा.

बस स्टैंड के सामने बनेगा टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर

बस स्टैंड के सामने आरसीडी की जमीन पर टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर का निर्माण कराया जायेगा, जहां मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. बस से लेकर ट्रेन एवं दरभंगा व पटना से उड़ने वाले हवाई सेवा की भी जानकारी टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर में लोगों को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version