Enchrochment:अतिक्रमण हटाने का विरोध, पुलिस व चालक को पीटा, सड़क जाम कर हंगामा 

मुजफ्फरपुर मे अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। पुलिस और ड्राइवर को बंधक बना कर पीटा और विरोध मे सड़क जाम कर दिया.

By Ravi Ranjan | April 4, 2024 9:10 PM
an image
  • कर्बला के समीप गाड़ी को घेर बोला हमला, निगम की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, सुरक्षा कर्मियों की हथियार छीनने की भी कोशिश
  • मुर्गा व्यवसायी सहित दर्जनों अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी, पुलिस के समझाने पर हटा जाम

Enchrochment:अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का विरोध करते हुए कंपनी बाग कर्बला के समीप गुरुवार को अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया. लगातार अभियान चला हटाये जाने व सामान की हो रही जब्ती से नाराज अतिक्रमणकारियों ने निगम की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद चालक की पिटाई करते हुए पत्थर व लाठी मार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस बीच किसी तरह भीड़ से जान बचाकर निगम कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी निकले. दूसरी तरफ, अतिक्रमणकारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कंपनी बाग रोड को जाम कर दिया. जमकर नारेबाजी की. हालांकि, सूचना के तुरंत बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को हटाया. इस दौरान सड़क जाम कर रहे अतिक्रमणकारी अभियान नहीं चलाने की मांग कर रहे थे. कहना था कि रोज-रोज जेसीबी लगा दुकान को उजाड़ने के साथ सामान की जब्ती की जा रही है. ऊपर से जुर्माना लगाया जाता है. इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है.


मुर्गा व्यवसायियों ने बोला हमला, जान बचाकर भागे प्रभारी
सबसे पहले गाड़ी को घेर हमला करने वाले में कर्बला के समीप के मुर्गा व्यवसायी है. वहीं, गाड़ी में सवार बिहार पुलिस के हवलदार और महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार की गयी. इस दौरान भीड़ ने हथियार छीनने की कोशिश की. किसी तरह भीड़ से निकल भागे निगम कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों ने अपने वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. इस बीच हंगामा व नारेबाजी करते हुए आक्रोशित अतिक्रमणकारियों ने कंपनी बाग रोड को जाम कर दिया. इसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी विजय कुमार ने मो नसरूल नामक एक मुर्गा व्यवसायी को नामजद करते हुए अज्ञात दर्जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नगर थाने की पुलिस को दिया है. बतौर गवाह जख्मी चालक विष्णु राम के अलावा अभियान में शामिल सुरक्षा कर्मियों को बनाया गया है.


एक सप्ताह से प्लानिंग बना रहे थे अतिक्रमणकारी
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोकने के लिए कंपनी बाग के फुटपाथी दुकानदार एक सप्ताह से प्लानिंग बना रहे थे. प्रशासनिक अधिकारियों से मिल अभियान रोकवाने की कोशिश की. लेकिन, जब इसमें सफलता नहीं मिली. तब आंदोलन करने का रास्ता अख्तियार किया. इसी कड़ी में गुरुवार को टीम पर हमला बोलने की बात सामने आ रही है. बता दें कि दो दिन पहले भी फुटपाथी दुकानदार के नेता निगम में पहुंच अभियान को रोकने के लिए डिप्टी मेयर से मिल मांग किया था.

ये भी पढ़ें: विद्यालय की 7.62 एकड़ में से 6.62 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

Exit mobile version