13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में टाइटल : विरोधी पक्ष ने रची हत्या की साजिश

थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में जमीन विवाद में रक्त रंजित घटना दो पक्ष के बीच तनाव का मुद्दा बताया जाता है. महज 12 डिसमिल के भूखंड के लिए एक पक्ष-दूसरे पक्ष की हत्या पर उतारू हो गये

विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में जमीन विवाद में रक्त रंजित घटना दो पक्ष के बीच तनाव का मुद्दा बताया जाता है. महज 12 डिसमिल के भूखंड के लिए एक पक्ष-दूसरे पक्ष की हत्या पर उतारू हो गये. एक वर्ष से विवादित मामला टाइटल सूट में तब्दील होकर न्यायालय में लंबित है. कंपकपाती ठंड में शुक्रवार की सुबह विरोधी पक्ष ने विवादित भूखंड पर बनी झोपड़ी व भुस्कार में आग लगा कर गांव के सर्द मौसम में गर्माहट ला दिया. आगजनी का विरोध करने पर युवक को ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के आगोश में ढकेल दिया गया. हालांकि, वह बच गया. घटना के दूसरे दिन भी शेरपुर गांव के दिलीप सिंह के पुत्र गोली से जख्मी अमिषेक कुमार पिंटू के सीने में अटकी गोली निकाल पाने में पटना के मेदांता अस्पताल के बड़े डॉक्टर सफल नहीं हो पाये हैं. युवक जीवन और मौत की जंग लड़ रहा है. घटना को लेकर जख्मी के हताश व लाचार वृद्ध पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह पत्नी किरण देवी के साथ चाय पी रहे थे. इसी वक्त घर के सामने बनी झोपड़ी से आग की तेज लपट को देख उस ओर दौर पड़े. देखा की पड़ोस के कुछ लोग हरवे-हथियार के साथ झोपड़ी जला रहे हैं. इसकी जानकारी पुत्र अमितेष को दी. पुत्र के वहां आते ही तीन चार हथियारबंद लोग उसपर गोलियों की बौछार कर दी. इससे वह वहीं जमी पर गिर पड़ा. पुत्र को गोली मार कर सभी भाग गये. आनन- फानन में जख्मी पुत्र को बेगूसराय ले गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख उसे पटना रेफर कर दिया है. पुत्र का इलाज पटना के एक हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.

बाहों में लपेटे पिता पुत्र को गोली से नहीं बचा सके

जख्मी अमितेष के पिता अपनी आंसुओं को रोक नहीं पा रहे. बताया कि घटना स्थल पर उन्होंने पुत्र अमिषेक को बांहों में भर लिया था. ताकि तड़ातड़ चल रही गोली से उसे बचाया जा सके. इस दौरान उन्हें भी मारा- पीटा गया. आखिरकार बदमाशों ने नजदीक से तीन गोली उसके पुत्र को मार दी. अपने सीने में पुत्र के खून का निशान दिखाते हुए पिता बार-बार फफक पड़ते हैं. उन्होंने घटना का जिक्र किया. सुबक-सुबक कर अपनी पुश्तैनी जमीन पर दूसरे की गिद्ध दृष्टि को बताते हुए कहा कि उनकी जमीन है. वर्षों पूर्व के हुए सर्वे में उक्त भूमि का कुछ भाग दूसरे के नाम हो गया है, जो कब्जे की फिराक में हमेशा मारपीट पर उतर रहा करते थे. बाद में होने वाले नये सर्वे को लेकर कब्जा की मुहिम तेज कर दिया था. शुक्रवार की घटना इसी की एक कड़ी है. जख्मी युवक के पिता ने बताया कि दूसरे के नाम खतियान बन जाने को लेकर वे इसके सुधार के लिए न्यायालय में टाइटल सूट कर चुके हैं. कई बार नोटिस भी आया. परंतु दूसरे पक्ष ने गंभीरता नहीं दिखायी.

विवाद को लेकर कई बार हुई पैमाइश

टाइटल सूट के बाद कई बार विवादित बहु खंड का पैमाइश कराकर दो पक्ष के बीच शांति बनाए जाने का प्रयास किया गया. ऐसा अंचलाधिकारी कुमार हर्ष का बताना है. सीओ ने बताया कि दोनों पक्ष के साथ जमीन की पैमाइश करायी गयी थी. बावजूद दोनों पक्ष इसे मानने से इनकार करते रहे. आखिरकार मामला खूनी रंजिश में तब्दील हुआ.

आरोपी के घर तलाशी दौरान मिली विदेशी शराब

एसएचओ फिरोज आलम ने जानकारी दी कि शेरपुर गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर घटना वाले दिन घर की तलाशी ली गयी. नामजद पुरुष आरोपी फरार थे. वहीं, घर से दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी के घर से बोरी में रखी 180 एमएल की दस बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है.

घटना की प्राथमिकी दर्ज

शेरपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में आगजनी के साथ गोलीबारी घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोली से जख्मी अमितेष के पिता दिलीप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये आवेदन में नौ महिला- पुरुष को नामजद किया है. पुलिस को जानकारी दी है कि सभी आरोपित लाठी-डंडे व आग्नेयास्त्र से लैस होकर पहले झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. विरोध करने पर हत्या की नीयत से पुत्र अमितेष उर्फ पिंटू के सीने में गोली मार दी. पिंटू को दो गोली सीने में व एक गोली पैर में लगी है. नामजद लोगों में शेरपुर गांव के दिलीप गरांय, दीपक गरांय, विकास कुमार, उत्कर्ष कुमार, विट्टू कुमार, अनिल गरांय, रूबी देवी, विन्द्रा देवी एवं पम्मी देवी शामिल हैं. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि नामजद आरोपी दो महिला विन्द्रा देवी पति दिलीप गरांय व पम्मी देवी पति दीपक गरांय को घटना वाले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. शनिवार को दोनों महिला को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपी की तलाश जारी है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेज जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें