Loading election data...

विपक्ष मुद्दाविहीन, हताशा में जनता को भ्रमित करने वाला दे रहे बयान : डॉ महाचन्द्र

Opposition making issueless, misleading statements to people out of frustration: Dr Mahachandra

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:28 PM

फोटो, 32 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार पीएम नरेंद्र मोदी के काम और विकासवादी सोच के साथ मैदान में उतरे हैं,. जबकि विपक्ष मुद्दाविहीन है. इनके नेता उलूल जुलूल बात कर जानता को भ्रमित कर वोट लेना चाह रहे हैं. लेकिन इनकी मंशा पूरी नहीं होगी. जनता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का बागडोर देने का मन बना चुकी है. चक्कर मैदान स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री ने कहा कि संविधान और आरक्षण पर खतरा प्रचार कर विपक्ष लोगों के मन में भय पैदा कर रहा है. देश के संविधान के सामने माथा टेकने वाले प्रधानमंत्री के निष्ठा पर सवाल खड़ा करना विपक्ष की हताशा का परिचायक है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजभूषण निषाद लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. डॉ सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पूर्ण रूप से पहुंच रही है . 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से जो बदलावों का सिलसिला शुरू हुआ, वह लगातार जारी है. चाहे धारा 370 हटाने की बात हो या श्रीराम मंदिर निर्माण हो शत प्रतिशत अपने सभी वादों को पूरा किये हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त में राशन मिल रहा है. लगभग साढे 13.5 करोड़ लोग मोदी सरकार में गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version