भू-निबंधन कार्यालय को पेपरलेस करने का विरोध

भू-निबंधन कार्यालय को पेपरलेस करने का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:29 AM

प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित भू-निबंधन कार्यालय परिसर में बिहार दस्तावेज नवीस संघ के बैनर तले दस्तावेज नवीस उर्फ कातिब ने राज्य सरकार के भू-निबंधन कार्यालय को पेपरलेस करने का विरोध काला बिल्ला लगाकर किया. इसका नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने किया. सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि सरकार से हमलोग मांग करते हैं कि दस्तावेज नवीस का पेपरलेस प्रकिया में क्या योगदान रहेगा स्पष्ट करे़ं पेपरलेस होने से दस्तावेज नवीस में बेरोजगारी व भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी़ पेपरलेस होने से भू-निबंधन करने व कराने वाले दोनों धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जब तक सरकार पेपर लेस प्रक्रिया को बंद नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रमेश लाल कर्ण, चन्द्रभूषण राय, अखिलेश लाल कर्ण, रामेश्वर भगत, रामा प्रसाद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version