शहर की बेहतर सफाई व खुले नाले पर स्लैब डालने का आदेश
शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर बन रहे पूजा-पंडालों का निरीक्षण करने सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर निकले.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर बन रहे पूजा-पंडालों का निरीक्षण करने सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर निकले. सुबह-सुबह वे पंकज मार्केट, दुर्गा मंदिर, महामाया स्थान ब्राह्मण टोली, बनारस बैंक चौक, बगलामुखी मंदिर, हरिसभा चौक वीणा कंसल्टेंट, देवी मंदिर के अलावा अघोरिया बाजार पर पहुंच साफ-सफाई के साथ पूजा पंडाल के आसपास ओपन नाला व सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बगलामुखी मंदिर के समीप ओपन नाला को अविलंब ढकने का आदेश इंजीनियर व निगम अधिकारियों को दिया है. जहां-जहां पूजा पंडाल बन रहा है. इसके आसपास विशेष सफाई पर नजर रखने का आदेश सिटी मैनेजर को रखने काे कहा गया है. इंजीनियरों की टीम को शहर का भ्रमण कर जहां-जहां गड्ढा आदि है, उन सभी को चिह्नित करते हुए दुर्गा पूजा पूजा से पहले भरकर मोटरेबल बनाने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है