शहर की बेहतर सफाई व खुले नाले पर स्लैब डालने का आदेश

शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर बन रहे पूजा-पंडालों का निरीक्षण करने सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 8:24 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर बन रहे पूजा-पंडालों का निरीक्षण करने सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर निकले. सुबह-सुबह वे पंकज मार्केट, दुर्गा मंदिर, महामाया स्थान ब्राह्मण टोली, बनारस बैंक चौक, बगलामुखी मंदिर, हरिसभा चौक वीणा कंसल्टेंट, देवी मंदिर के अलावा अघोरिया बाजार पर पहुंच साफ-सफाई के साथ पूजा पंडाल के आसपास ओपन नाला व सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बगलामुखी मंदिर के समीप ओपन नाला को अविलंब ढकने का आदेश इंजीनियर व निगम अधिकारियों को दिया है. जहां-जहां पूजा पंडाल बन रहा है. इसके आसपास विशेष सफाई पर नजर रखने का आदेश सिटी मैनेजर को रखने काे कहा गया है. इंजीनियरों की टीम को शहर का भ्रमण कर जहां-जहां गड्ढा आदि है, उन सभी को चिह्नित करते हुए दुर्गा पूजा पूजा से पहले भरकर मोटरेबल बनाने को कहा है.

इधर, महापौर निर्मला साहू भी सोमवार की दोपहर नगर आयुक्त के साथ दुर्गापूजा की तैयारी के मद्देनजर मीटिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मेयर ने बताया कि बेहतर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था के साथ सड़क को मोटरेबल बनाने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version