एग्जिट पोल के आंकड़े देख दस क्विंटल लड्डू का ऑर्डर
एग्जिट पोल के आंकड़े देख दस क्विंटल लड्डू का ऑर्डर
मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को आयेगा. अब एक दिन शेष है. प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. हालांकि कई समर्थकों और पार्टियों को विश्वास है कि उनका प्रत्याशी ही सफल होगा. इसके लिए मिठाई की दुकानों में लड्डू के ऑर्डर दिए जा रहे हैं. मिठाई बाजार में अब तक दस क्विंवटल लड्डू का ऑर्डर आ चुका है. सोमवार को ऑर्डर में तेजी आयेगी. मिठाई दुकानदारों ने भी लड्डू की खपत के लिहाज से तैयारी की है. चाहे इंडिया जीते या एनडीए लड्डू का बाजार तो रहेगा ही. जीतने वाली पार्टी और समर्थक लड्डू की खरीदारी करेंगे. इस लिहाज से मिठाई के दुकानदार लड्डू का स्टॉक रखने की तैयारी में जुट गये हैं. मिठनपुरा में मिठाई विक्रेता राजेश कुमार ने कहा कि लड्डू की खपत अच्छी होगी. एक पार्टी की ओर से लड्डू की डिमांड अधिक है. चाहे कोई भी जीते कारोबार अच्छा रहेगा. गेंदा के फूल की माला की बढ़ी डिमांड फूल बाजार में गेंदा के फूल की माला की डिमांड बढ़ गयी है. कई दलों व समर्थकों ने 40-50 गेंदा की माला का ऑर्डर दिया है. यहां दो लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है. इसलिए माला की बिक्री अच्छी होगी. कई फूल विक्रेता बाजार समिति के आसपास भी फूल का काउंटर लगाने की तैयारी में हैं. यहां गेंदा की माला बना कर रखा जायेगा. फूल विक्रेता रामनाथ कुमार ने बताया कि चुनाव परिणाम को देखते हुए हमलोगों ने तीन दिन पहले ही कोलकाता से गेंदा मंगवा लिया था. अभी कोल्ड स्टोर में रखा गया है. मतगणना के दिन फूल निकाल कर माला बनायी जायेगी. खपत के हिसाब से फूल विक्रेता कोल्ड स्टोर से माला निकालेंगे. शहर में आतिशबाजी की भी हो रही तैयारी जीत की खुशी में शहर में आतिशबाजी की भी तैयारी हो रही है. गरीबनाथ मंदिर रोड में पटाखा की दुकानों से आलू बम और मिर्चा बम का पैकेट बिकने लगा है. रविवार को यहां से कई लोगों ने पटाखों की खरीदारी की. जिन समर्थकों को अपने प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद है, वे पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. पटाखा विक्रेता मो सुलेमान ने बताया कि प्रत्याशियों की जीत के बाद पटाखों की अधिक बिक्री होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है