इंटरनेशनल सिंपोजियम में होंगे नामवर वैज्ञानिक
बीआरएबीयू के भौतिक विभाग ने "इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन कंटेंपरेरी रिसर्च एंड इनोवेशन इन फिजिकल साइंसेज " विषय पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया.
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के भौतिक विभाग ने “इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन कंटेंपरेरी रिसर्च एंड इनोवेशन इन फिजिकल साइंसेज ” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय करेंगे. सीनेट सभागार में इसका आयोजन किया जायेगा. भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो ललन झा ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. बताया कि सिंपोजियम में देश-विदेश के नामवर वैज्ञानिक, शोधार्थी, शिक्षक प्रतिभाग करेंगे. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति एवं स्थानीय सांसद डॉ राजभूषण चौधरी होंगे. बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो संजय सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. मुख्य वक्ता इंटर यूनिवर्सिटी एक्सीलेटर सेंटर के निदेशक प्रो अविनाश चंद्र पांडेय होंगे. प्रो ललन ने बताया कि शोधार्थियों को भौतिक विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नये शोध के आयामों पर नयी दृष्टि मिल सकेगी.सिंपोजियम में कुल 142 पंजीकृत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं
इस अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम में कुल 142 पंजीकृत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. 16-17 दिसम्बर को आयोजित इस दो दिवसीय सिम्पोजियम को कई तकनीकी सत्रों मे विभाजित किया गया है. इस सिंपोजियम में अमेरिका के तुसकेगी विश्वविद्यालय के प्रो प्रकाश चंद्र शर्मा, प्रो अक्षय, बीएचयू के प्रो एससी राय, प्रो अभय सिंह, प्रो रंजन सिंह, आइआइटी पटना के प्रो रविंद्र तिवारी, आइआइटी मद्रास के प्रो चंद्रकांत मिश्र, साहा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स कोलकाता के प्रो मनोज शरण, इंस्टिट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन के प्रो बीके सिंह, दिल्ली विवि के प्रो राघवेंद्र पांडेय सहित कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद् व्याख्याकर्ता के रूप में भाग लेंगे. सिंपोजियम में कई शोधार्थी अपने शोध कार्य को भी प्रस्तुत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है