:: पाठ्यक्रम से लेकर ऐतिहासिक विरासत से परिचित होंगे छात्र-छात्राएं
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नये सत्र में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा. डीएसडब्ल्यू कार्यालय से इसका प्रारूप तैयार कराया गया है. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अपने काॅलेज-कैंपस की ऐतिहासिक विरासत से परिचित होंगे. उन्हें अपने पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी से लेकर शिक्षक – शिक्षिकाओं से परिचित कराया जायेगा. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हर काॅलेज में संयुक्त रूप कराने की तैयारी है. कोर्स की पढ़ाई की व्यवस्था, काॅलेज में उपलब्ध कोर्स और कक्षाओं का समय समेत अन्य सांस्थानिक जानकारी से अवगत कराया जायेगा. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि स्नातक के नये सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालन सभी काॅलेजों में होगा. ऐसा कर विद्यार्थी अपने काॅलेज-कैंपस से जुड़ेंगे. पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं के अलावा सांस्कृतिक आयोजन और काॅलेज अपने-अपने गाइडलाइन की जानकारी देंगे. बता दें कि यूजीसी की ओर से भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के संचालन का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है