11से सदर अस्पताल में आई ओटी होगा शुरू

11से सदर अस्पताल में आई ओटी होगा शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:22 PM

मुजफ्फरपुर. जिले के लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए अब निजी अस्पताल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. सदर अस्पताल में आई ओटी में ही आंख से संबंधित सभी ऑपरेशन होंगे. इसमें मोतियाबिंद के भी ऑपरेशन शामिल हैं. यहां सभी ऑपरेशन निशुल्क होंगे.11 जून से इसकी शुरुआत हो जायेगी. बीएमआइसीएल ने इसके लिए सभी उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे कुछ उपकरण नहीं आए हैं. ये 9 जून तक आ जायेंगे. इसके बाद 11 जून से शुरू कर दिये जायेंगे. बीएमआइसीएल ने एक सप्ताह का समय मांगा है. बताया कि डीएम की सहमति मिलने के बाद ओटी खोलने की कवायद शुरू हो गयी थी. अप्रैल के अंत तक सदर अस्पताल में ओटी बनकर तैयार हो गया है. इसके बाद से आंख के ओपीडी को अलग कर दिया गया. उपकरण आने के बाद अब मोतियाबिंद समेत आंख के अन्य ऑपरेशन होंगे. यहां बता दें कि ओटी को मानक पर बनाने के लिए एक कमेटी बनी थी. जिसमें एसकेएमसीएच नेत्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. एमके मिश्रा, सदर अस्पताल की विशेषज्ञ डाॅ. नीतू शामिल थीं. इसके बाद बीएमआइसीएल स्ट्रिप लैंप समेत सभी उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए पत्र लिखा गया था. सरकार ने लिया निर्णय, सदर अस्पताल में भी होगा ऑपरेशन मोतियाबिंद समेत आंख से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन यहां हो सकेंगे. अभी नेत्र का ओपीडी सुचारू ढंग से चल रहा है. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन भी हो, ऑपरेशन थिएटर बन जाने से गरीबों को मोतियाबिंद समेत अन्य ऑपरेशन में राहत मिलेगी.ओटी में दो टेबल रहेंगे, जिसमें एक साथ दो मरीज का इलाज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version