पौधे लगाएंगे तभी संतुलित होगा हमारा पर्यावरण

पौध लगाएंगे तभी संतुलित होगा हमारा पर्यावरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:53 AM

-प्रभात खबर ने कोलंबस स्कूल में किया पौधरोपण मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर ने नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत शनिवार को कलमबाग रोड स्थित कोलंबस स्कूल में पौधरोपण किया. यहां स्कूल की निदेशिका नीता कुमारी सहित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाये. मौके पर निदेशिका नीता कुमारी ने कहा कि आज के समय में पौधरोपण सबसे बड़ी जरूरत है. जिस तरह से पर्यावरण असंतुलन की स्थिति में है. उससे लोगों का जीवन संकट में आ गया है. पेड़ों की कटाई होने से ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है. इसका असर मानव सहित सभी जीव-जंतुओं पर पड़ रहा है. प्रभात खबर ने इस अभियान से लोगों को जोड़ने का काम किया है. हम सभी को भी संकल्प लेना चाहिए कि हम हर महीने पौधे लगाएंगे. जब तक हम पौधे नहीं लगाएंगे तब तक हमारा पर्यावरण संतुलित नहीं होगा. छात्र-छात्राएं भी इस ओर अग्रसर हो कर और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधरोपण करें. मौके पर शिक्षक असीत कुमार, चंदन कुमार, ब्रजेश कुमार, नीतीश कुमार, आशुतोष कुमार, प्रकाश कुमार, रीना कुमारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, मीरा कुमारी, भारती कुमारी व कामिनी कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version