बेकाबू ट्रक की बस से भिड़ंत, गनीमत बच्चे नहीं थे ; बड़ा हादसा टला
बेकाबू ट्रक की बस से भिड़ंत, गनीमत बच्चे नहीं थे ; बड़ा हादसा टला
खबड़ा में हुई दुर्घटना, बच्चे लाने जा रही थी स्कूली बस
ड्राइवर को आयीं चोटें, निजी अस्पताल में है इलाजरतक्रेन से स्कूली बस को बीच रोड से किनारे किया गयामुजफ्फरपुर.
खबड़ा स्थित एनएच 28 पर मंगलवार सुबह बेकाबू ट्रक ने स्कूली बस में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बस का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गनीमत थी कि बस में कोई छात्र-छात्रा नहीं बैठे थे. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. टक्कर के बाद जब तक स्थानीय लोग जुटते, ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला. सूचना पर सदर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी बस चालक धीरज सिंह को इलाज के लिए मझौलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. फिर, क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त बस को सड़क से साइड करवा आवागमन को चालू कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि खबड़ा के ही एक निजी स्कूल की बस सुबह में बच्चों को लाने के लिए जा रही थी.इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. जोरदार आवाज हुई. जब तक वे लोग दौड़कर पहुंचते ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.बस का टैक्स, इंश्योरेंस व पीयूसी फेल
मुजफ्फरपुर. दुर्घटनाग्रस्त बस का टैक्स, इंश्योरेंस व प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसी) जांच में फेल पाया गया है. यह स्कूल प्रबंधन की सीधे तौर पर लापरवाही है. जब कोई बड़ी दुर्घटना घटती है तो उसके बाद स्कूली बसों की जांच की जाती है, इसके बाद फिर मामला शिथिल हो जाता है. जबकि स्कूल में चलने वाले छोटे-बड़े सभी तरह के वाहनों के लिए एक मानक तय है जिसका अनुपालन करना अनिवार्य है. कई बार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक में स्कूल बस चलाने में लापरवाही की शिकायत की गयी है. इसमें संबंधित स्कूल प्रबंधन के लिए अधिकतम जुर्माने की कार्रवाई की गयी थी. जबकि स्कूली वाहनों की नियमित जांच जरूरी है.सड़कों पर कई छोटे चौपहिया व तीन पहिया वाहन में स्कूली बच्चे ठूंसकर बैठाये जाते हैं. इन वाहनों को पकड़ने के दौरान स्कूली बच्चे रोने लगते हैं. ऐसे में इन वाहनों को जल्दी नहीं रोका जाता है. लेकिन इसके नाम पर नियम के विरूद्ध स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने की छूट नहीं दी जा सकती है. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि परिवहन विभाग की विशेष टीम स्कूली वाहनों की जांच करेगी. स्कूली वाहनों के चलाने के लिए विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी है, जिसका अनुपालन करना अनिवार्य है. इसके उल्लंघन पर स्कूल प्रबंधन व संबंधित वाहन मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.
पुजारी को ठोकर मारी, भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पीटा
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना से सटे भगवानपुर गोलंबर पर मंगलवार की दोपहर ट्रक ने बाइक सवार पुजारी प्रियरंजन मिश्रा को ठोकर मार दी. इसमें वह बाल- बाल बच गये. लेकिन, उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को रोकने की कोशिश की. लेकिन, वह गाड़ी लेकर तेजी से भागने लगा. काफी दूर पीछा करने के बाद रामदयालु में ट्रक चालक को पकड़ा गया. उसकी जमकर पिटाई की गयी. फिर, सदर थाने की पुलिस को बुलाकर चालक को सौंप दिया. पुलिस उसको हिरासत में लेकर थाने ले आयी है. घटना को लेकर पारू थाना के सिंगाही उस्ती निवासी पुजारी प्रियरंजन मिश्रा ने थाने में लिखित शिकायत दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है