मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के पीजी गृहविज्ञान विभाग में डॉ अरुण शाह फाउंडेशन व आइक्यूएसी की ओर से परिचर्चा हुई. राष्ट्रीय नवजात सप्ताह 15 से 21 नवंबर के उपलक्ष्य में आयोजित परिचर्चा में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह ने कहा, 1000 में से 22 बच्चे एक महीना और 28 बच्चे अपना पहला जन्मदिन नहीं देख पाते. उन्हाेंने बच्चे के जन्म के समय कमरे के तापमान से लेकर स्वच्छता तक का विशेष ख्याल रखने की बात कही. आइक्यूएसी के निदेशक डॉ कल्याण झा ने कहा कि यह नया जन्म है. इसे विशेष ध्यान देने की जरूरत है. डॉ संगीता रानी ने कहा कि नवजात के लिए पहला टीकाकरण है. विभागाध्यक्ष डॉ कुसुम ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन डॉ विदिशा मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेणु ने किया. मौके पर डॉ श्वेता प्रियदर्शनी के साथ ही प्रीति व द्वितीय सेमेस्टर की सभी छात्राएं मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है