14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ एक्सप्रेस में घुसे बाहरी लोग, सोनपुर व मुजफ्फरपुर में कराया गया खाली

बाघ एक्सप्रेस में घुसे बाहरी लोग, सोनपुर व मुजफ्फरपुर में कराया गया खाली

-ट्रेन में अफरातफरी मचने पर डीआरएम सोनपुर की ओर से की गयी त्वरित कार्रवाई मुजफ्फरपुर. 13020 काठगोदाम से हावड़ा तक चलने वाली बाघ एक्सप्रेस के एसी व स्लीपर क्लास में काफी संख्या में बाहरी लोगों के घुसने से शुक्रवार को शाम के समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामले में कोच में भीड़ की तस्वीर के साथ सफर कर रहे यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. मामला सामने आते ही दानापुर से लेकर सोनपुर मंडल तक अधिकारियों की हलचल तेज हाे गयी. शाम के 7 बजे के करीब ट्रेन के सोनपुर पहुंचते ही टीटीइ व आरपीएफ के स्टाफ को तत्काल भेजा गया. सोनपुर में 4 ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ व 3 टीटीई ने बाघ एक्सप्रेस के सभी एसी कोच को खाली कराया. मामले में डीआरएम सोनपुर ने बताया कि सोनपुर में एसी को खाली करा दिया गया, साथ ही हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर सभी कोच को खाली कराने का निर्देश दिया गया है. रात के नौ बजे के करीब मुजफ्फरपुर में भी पहले से मुस्तैद आरपीएफ कर्मियों ने स्लीपर सहित कई कोच में यात्रा कर रहे बाहरी को खाली कराया. बता दें कि सोनू राज सिंह, सुमन कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई यात्रियों ने शिकायत किया था कि कोच पूरा फुल हो चुका है, कोई पुलिस कर्मी या टीटीई नहीं है. मुजफ्फरपुर आ रही जनसेवा एक्सप्रेस के कोच में जबरन सीट पर कब्जा 13419 भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में शुक्रवार को बाहरी लोगों के घुसने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कोच के भीतर किउल, लखीसराय के आसपास बाहरी लोग जबरन यात्रियों को डरा कर सीटों पर कब्जा कर लिए. अव्यवस्था की स्थिति पर समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबर के साथ ट्वीट कर शिकायत की. संजीत कुमार, रौशन कुमार, सौरभ कुमार ने बताया कि किउल के आसपास अलग-अलग स्टेशनों पर पांच सौ से अधिक बाहरी लोग अलग-अलग कोच में घुस गये. बगैर टिकट यात्रा करने वाले लोग जबरन और डरा कर टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के सीट पर कब्जा कर लिए. शाम के 4.30 बजे के आसपास हुई शिकायत के बाद, मामले में आरपीएफ ईसीआर सेंट्रल रेलवे की ओर से तत्काल संज्ञान लिया गया. वहीं शिकायत नंबर- ईसीआर-714 का जिक्र करते हुये तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मामले में आरपीएफ व एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया. वहीं समस्तीपुर में कुछ कोच को खाली भी कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें