पवन की एसी बोगी में घुसे बाहरी लोग, हुई झड़प व मारपीट

पवन की एसी बोगी में घुसे बाहरी लोग, हुई झड़प व मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 12:30 AM

-20 जुलाई को भी बन गयी थी ऐसी नौबत -वाराणसी में कोच को कराया था खाली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेन के रिजर्वेशन वाले कोच में बगैर टिकट व बाहरी लोगों के घुसने की वजह से मारपीट की घटनाएं बढ़ी हैं. 20 जुलाई को जयनगर से मुंबई के लिए खुली पवन एक्सप्रेस में ऐसी ही वारदात हो गयी. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से लेकर छपरा तक एसी-2 से लेकर थर्ड एसी में काफी लोग घुस आए. इससे कोच में तिल रखने की भी जगह नहीं बची. भीड़ होने से आरक्षित श्रेणी के यात्रियों विशेषकर बुजुर्ग व बच्चे शौचालय तक नहीं जा पा रहे थे. इसी को लेकर मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद आपस में झड़प के साथ मारपीट शुरू हो गयी. एसी-2 में चीख-पुकार मच गयी. स्थिति बेकाबू होने पर एसी-टू के ए-1 व थर्ड एसी में सफर कर रहे आधा दर्जन यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर के साथ अधिकारियों को टैग कर घटना की जानकारी दी. एसी में सफर कर रहे यात्री दिव्य प्रकाश, सीपी ठाकुर, थर्ड एसी के यात्री आजाद ने बताया कि कोच में आपस में लोग लड़ रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि बुजुर्ग और बच्चों का सांस लेना मुश्किल है.शिकायत के बाद रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हुई. बलिया के बाद औड़िहार में ए-1 को खाली कराने में आरपीएफ को सफलता मिली. आरपीएफ वाराणसी की ओर से बताया गया कि देर रात 11062 को औड़िहार में अटेंड किया गया, जिसमें ए-1 कोच में काफी भीड़ थी. आरपीएफ की टीम ने कोच को खाली कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version