पवन की एसी कोच में बैठ गये बाहरी, अफरातफरी

पवन की एसी कोच में बैठ गये बाहरी, अफरातफरी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:08 AM

-वाराणसी जंक्शन पर अचानक बढ़े यात्री-जनरल टिकट के यात्री बर्थ पर बैठने लगे

मुजफ्फरपुर.

ट्रेन के एसी कोच में बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. बीते दिनों वाराणसी जंक्शन पर मुंबई जा रही पवन एक्सप्रेस के एसी बी-1 कोच में अचानक जनरल टिकट वाले यात्री आने लगे. वे जहां-तहां बर्थ पर बैठने लगे. जिन्हें जगह नहीं मिली, वे फर्श पर ही बैठ गये. इससे बर्थ पर वाजिब यात्री बैठ ही नहीं पा रहे थे.कोच में सफर कर रहे मुजफ्फरपुर के यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. पर आरपीएफ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

सिकंदराबाद-रक्सौल सहित कई ट्रेनें देर से पहुंचीं

मुजफ्फरपुर.

सिकंदराबाद-रक्सौल (07007) शुक्रवार को 11 घंटे की देरी से दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्री परेशान रहे. इसके साथ ही नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन 02563 व 02569 लेट हो कर सुबह में आयी. वहीं नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल तीन घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. हाल ही में ट्रेन की तय समय सीमा को पटरी पर लाने के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. उसके बाद भी ट्रेनें लेट हो रही है.

रेलवे स्टेशन : प्लेटफॉर्म एक से खाली होगा स्टॉल

मुजफ्फरपुर.

रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक से स्टॉल को खाली कराया जाएगा. रेलवे कमर्शियल विभाग की टीम आज कार्रवाई करेगी. सोनपुर मंडल के डीआरएम ने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. नौ फरवरी को रेल मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. बता दें कि जंक्शन पर निर्माण कार्य को लेकर पहले भी प्लेटफॉर्म एक को खाली कराने को कहा गया था. लेकिन मामला सुस्त पड़ गया. हालांकि अब खाली कराने के लिए शनिवार तक का डेडलाइन तय की गयी है.

वैशाली ट्रेन में खाने के ज्यादे पैसे लिये, शिकायत

मुजफ्फरपुर.

नयी दिल्ली से सहरसा जाने वाली ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस (12554) में खाने के लिए ओवर चार्ज को लेकर यात्रियों ने रेलमदद के साथ अधिकारियों को शिकायत की है. धीरज कुमार ने बताया कि वेज कटलेट को लेकर वेंडर से तय राशि से अधिक डिमांड कर वसूल रहे हैं. इसको लेकर कई यात्रियों से बकझक भी हुई. दो दिन पहले भी वेज थाली को लेकर अधिक राशि डिमांड किए जाने की शिकायत हुई थी. मामले में रेलवे ने जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version