मुजफ्फरपुर में शून्य सीएमआर वाले दस पैक्स की होगी जांच, गड़बड़ी मिलने पर एफआइआर
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति में शून्य सीएमआर वाले दस पैक्स की जांच करने का आदेश एसडीओ, इसके अलावा अनु विभागों का निरीक्षण कर उन्हें भी आदेश दिया गए
मुजफ्फरपुर में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान शून्य सीएमआर वाले दस पैक्स की जांच कर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. एसडीओ को साफ तौर पर कहा कि इसकी पूरी जांच कर कार्रवाई करें. वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी को शून्य सी.एम.आर. आपूर्ति करने वाले समितियों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है. खाद्यान्न के उठाव की समीक्षा के क्रम में शत-प्रतिशत उठाव करते हुए पूर्ण वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मुख्य ट्रांसपोर्ट एवं डी.एस.डी. ट्रांसपोर्टर को इकरारनामा के अनुसार वाहन रखने को कहा गया, ताकि लिफ्टिंग एवं उठाव का कार्य तेजी से हो. श्रम विभाग के द्वारा प्रवासी मजदूर की सूची उपलब्ध कराई गई है, जिसका नियमानुसार सत्यापन कर राशन कार्ड निर्गत किया जाना था. बताया गया कि इस कार्य में लगभग 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है.
ई.केवाईसी. की समीक्षा में पाया गया कि 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. डीएम ने कार्य में तेजी लाने तथा एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पी.डी.एस. डीलर का निरीक्षण करने को कहा गया.
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सुभाष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा, सभी प्रखंडों के सहायक गोदाम प्रबंधक सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
शून्य सीएमआर आपूर्ति करने वाले पैक्स
1. मोतीपुर के बरियारपुर उत्तरी पैक्स
2. मोतीपुर के महिमा गोपीनाथपुर पैक्स
3. कुढ़नी के किशनुपर मोहिनी पैक्स
4. कुढ़नी के कुढ़नी पैक्स
5. मड़वन के पकड़ी पकोही पैक्स
6. मीनापुर के बेलाही लच्छी पैक्स
7. मुशहरी के प्रहलादपुर पैक्स
8. पारू के बैजलपुर पैक्स
9. साहेबगंज के पहाड़पुर मनोरथ पैक्स
10. सरैया के नरगी जीवनाथ पैक्स
Also Read: रजिस्ट्री कार्यालय ने दो माह का लक्ष्य 15 दिन में किया पूरा, मुजफ्फरपुर बना नंबर वन