जिले के प्रखंडों में बारिश होते ही धान की रोपनी शुरू

बंदरा़ प्रखंड में शनिवार की रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. खेतों में पानी लगने से किसान धान की रोपाई में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:54 PM

बंदरा़ प्रखंड में शनिवार की रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. खेतों में पानी लगने से किसान धान की रोपाई में जुट गये हैं. जिन किसानों ने निजी संसाधनों के सहारे समय से बिचड़ा डाल दिये थे, उन्होंने रोपनी भी शुरू कर दी है. बंदरा के जयप्रकाश राय, बरियारपुर के बिमल सिंह ने बताया कि जून के अंतिम और जुलाई के प्रथम सप्ताह में माॅनसून आगमन का अनुमान लगाया गया था़ शनिवार की रात से शुरू बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है़ं आगे भी अच्छी बारिश हुई तो धान का उत्पादन अच्छा होगा. साथ ही समय से धान की रोपनी कराने वाले किसान रबी के सीजन में गेहूं की बोआई भी समय से कर सकेंगे. —————— सकरा़ प्रखंड में मंगलवार को हुई भारी बारिश से खेतों में जलजमाव हो गया है, जिससे किसानों में खुशी है. साथ ही किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. वहीं बारिश के बाद प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप है. बारिश से सब्जियों के खेत में जलजमाव होने से काफी नुकसान हुआ है. प्रखंड की विशुनपुर बघनगरी, सकरा वाजिद, मड़वन, जगदीशपुर बघनगरी, केशोपुर, रंपनपट्टी मथुरापुर आदि पंचायतों में किसानों ने धान रोपनी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version