सूख रहे थे धान, 48 घंटे की बारिश से पौध हुई हरी-भरी

सूख रहे थे धान, 48 घंटे की बारिश से पौध हुई हरी-भरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:49 PM

हो रही बारिश धान की फसल के लिए बेहतर

मौसम विभाग की ओर से भी आज भी है अलर्ट

तीन दिनों में 34 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयीशुक्रवार को घने काले बादलों संग हुई बारिश

मुजफ्फरपुर.

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने किसानों को खुश कर दिया है. धान के खेतों में रौनक आ गयी है. किसानों की मानें तो इस बारिश से धान को भी फायदा पहुंचा है. कुछ दिनों से तेज धूप से धान के पौधे मुरझाकर पीले पड़ने लगे थे. पिछले करीब 15 दिनों से जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई थी. बारिश नहीं होने से धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा था. कई जगहों पर किसान बोरिंग से खेतों में पटवन करने लगे थे. दूसरी ओर शुक्रवार को भी दिन-भर रिमझिम बारिश होती रही. रिकॉर्ड के तहत बीते तीन दिनों में 34 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की ओर से भी दो अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले 24 से 48 घंटे में उत्तर बिहार की अधिकांश जगहों में सक्रिय मौसम सिस्टम के प्रभाव से बूंदें पड़ेंगी. उसके बाद वर्षा की सक्रियता में कमी आयेगी.

मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड की दी चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 27 सितंबर को अत्यधिक वर्षापात के कारण 24 घंटे के लिए मुजफ्फरपुर जिला सहित कई अन्य जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वानुमान- चेतावनी के आलोक में सभी लोगों को सजग रहने की जरूरत है. इस बारे में आपदा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को अलर्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version