13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने दिया धरना

ट्रांसफारमर बदले जाने में राशि वसूले जाने की शिकायतदुमका : जले और चोरी हुए ट्रांसफार्मरों को बदले जाने में विद्युत विभाग के मनमाने रवैये तथा अवैध ढंग से राशि वसूले जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के महुआडंगाल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह […]

ट्रांसफारमर बदले जाने में राशि वसूले जाने की शिकायत
दुमका : जले और चोरी हुए ट्रांसफार्मरों को बदले जाने में विद्युत विभाग के मनमाने रवैये तथा अवैध ढंग से राशि वसूले जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के महुआडंगाल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की.

जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हीं गांवों में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं, जहां के ग्रामीण ट्रांसफार्मर के लिए चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. बिचौलियों के माध्यम से ट्रांसफर्मर बदलवाने के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. धरना में पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने कहा कि विभाग पारदर्शिता बरते.

अधिकारियों का यह मनमाना रवैया हावी रहा, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस इस मुद्दे पर खामोश नहीं बैठेगी. विद्युतीकरण योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना होगा. धरना में महेश राम, वंदे केशरी, छवि दास, प्रेम कुमार साह, पुष्पा हिम्मतसिंहका, बुधन मरांडी, बाल किशोर मरांडी, मो रफीक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें