नीलगाय से फसल को बचाने के लिए खेत में बिछाया गया था खुला तार हादसे के बाद एक घंटे तक जाम रहने से वाहनों की लगीं कतारें बीडीओ व प्रभारी थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम खत्म किया गया प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र की चंद्रहट्टी पंचायत के वार्ड छह में गुरुवार की सुबह करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक स्थानीय निवासी महेश्वर सिंह का पुत्र मनोज कुमार (35) पुत्र था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ बताया गया कि मनोज सुबह होने पर शौच के लिए खेत की तरफ गया था. खेत में नीलगाय से फसल बचाने के लिए एक किसान ने खुला तार बिछा दिया था, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. मनोज इसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोग गंभीर स्थिति में उसे सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद करीब तीन बजे पोस्टमार्टम से शव मिलने पर परिजन चंद्रहट्टी पहुंचे और शव को फोरलेन पर रख कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग पर अड़ गये. जाम की सूचना पर बीडीओ अमरजीत कुमार, कुढ़नी की प्रभारी थानाध्यक्ष अंजली दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंची़ं अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद एक घंटे बाद शाम चार बजे जाम समाप्त हो गया़ जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, बताया गया कि मनोज पेंटर का काम करता था. पति की मौत पर पत्नी प्रमिता देवी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ विलाप करती रही. मुखिया व राजद नेता अनीश सिंह, समिति गौरीशंकर सिंह, पूर्व समिति राम लाल पासवान ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर मौत पर दुख जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है