सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजाें के लिए पैलिएटिव केयर वार्ड बनेगा

Palliative care ward will be built

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:40 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में कैंसर के लास्ट स्टेज के मरीजाें के लिए एक पैलिएटिव केयर वार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए इएनटी ओपीडी के समीप खाेलने के लिए स्थल चयन कर लिया गया है. इसमें अत्यंत गंभीर व लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से राहत मिलेगी. सदर अस्पताल में विशेष पैलिएटिव केयर यूनिट (पीसीयू) जल्द ही शुरू हो जायेगी. पटना व दिल्ली से आयी टीम ने कहा कि पीसीयू के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी मशीनों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीसीयू में मरीजों का इलाज के साथ घर जैसी देखभाल हो सकेगी. अस्पताल में कुल 10 बेड की पीसीयू यूनिट बनेगी. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय से राशि आवंटित की जायेगी. गंभीर रोगों में जहां अंतिम चरण का इलाज भी खत्म हो जाता है, वहीं कई बार मरीजों के असहनीय दर्द सहना पड़ता है. ऐसे में मरीज अस्पताल छोड़ अपने परिजनों के साथ रहने की बात करता है. ऐसे में पैलिएटिव केयर यूनिट में मरीज को भर्ती कर उनका दर्द दूर कर घर जैसा आराम व सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि उनका अंतिम समय कष्टदायक न हो. पीसीयू में रोगी की परेशानी के आधार पर उनकी समस्याओं का हल निकाला जाता है. कैंसर को लेकर पटना व दिल्ली से आयी टीम में सेंट्रल एनसीडी सीनियर काॅसेल्टेंट डाॅ तूलिका सिंह, राज्य वित्त सह लाॅजिस्टिक सलाहकर एनसीडी नमित कुमार व टाटा ट्रस्ट के प्राेग्राम एसाेसिएट राैशन कुमार, एफएलसी एनसीडी सेल प्रिंस कुमार ने कहा कि कैंसर जैसे गंभीर बीमारियाें से बचने के लिए शाेध व अन्य कार्यक्रम भी होंगे. सदर अस्पताल के ओपीडी में हो रही स्क्रीनिंग को देख कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में अगर चिकित्सक को शंका हो कि कैंसर के लक्षण हैं तो उन्हें तुरंत जांच के लिए भेजें. इससे अधिक से अधिक मरीज का पता चल पायेगा और उनका इलाज शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version