सूबे के सभी जिलों में कैंसर मरीजों के लिए शुरू होगा पैलिएटिव केयर

सूबे के सभी जिलों में कैंसर मरीजों के लिए शुरू होगा पैलिएटिव केयर

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:37 AM

-होमी भाभा कैंसर अस्पताल आठ जिलों में दे रहा सुविधा -सभी जिलों के डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ को किया जा रहा प्रशिक्षित मुजफ्फरपुर. कैंसर के गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए कैंसर अस्पताल लाने की जरूरत नहीं होगी. पैलिएटिव केयर के तहत मरीजों का उनके घर पर ही इलाज किया जायेगा. इसके लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र प्रत्येक जिलों के डॉक्टरों और पारामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करेगा. फिलहाल सूबे के छह जिलों में यह सुविधा शामिल हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर, नालंदा, सीवान और बेगूसराय है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस कार्य में सहयोग कर रहा है. एसकेएमसीएच में पांच बेड पेन एंड पैलिएटिव केयर का चल रहा है. अंतिम स्टेज के कैंसर मरीजों को यह सुविधा मिलने से उनका जीवन आसान हो जाता है. पैलिएटिव केयर का उद्देश्य रोगियों तथा उनके परिजनों को सभी परेशानियों से राहत दिला कर, उनके जीवन की गुणवत्ता बढ़ाते हुए, उनको यथासंभव आत्मनिर्भर बनाना होता है, जिससे वह शांति के साथ अपना बचा हुआ जीवन जी सकें. पैलिएटिव केयर से रोगी कई सालों तक भी अपना काम काज करते हुए सही से जीवन जी सकते हैं. पैलिएटिव केयर में डॉक्टरों की टीम मरीजों के घर पर जाती है और उसे चिकित्सा सहित काउंसेलिंग की सुविधा प्रदान करती है. —– छह जिलों में कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी छह जिलों में कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा भी शुरू की गयी है. मुजफ्फरपुर के अलावा नालंदा, पटना, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया के मरीजों को अब कीमोथेरापी के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार की मदद से छह जिलों निशुल्क कीमोथेरेपी मिलेगी. होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की इस पहल से मरीजों को काफी आसानी हुई है. अस्पताल की योजना सभी जिलों में कीमोथेरापी शुरू करने की है, इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version