मुजफ्फरपुर से लूटा गया पान मसाला लोड ट्रक पातेपुर से बरामद

Pan masala loaded truck looted

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:28 AM

प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच में जुटी पातेपुर पुलिस संवाददाता, पातेपुर पातेपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजीपुर कुशाही गांव से संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक बरामद की है. ट्रक पर पान मसाला तथा शिखर गुटखा की कुछ मात्रा बरामद की गयी. इस मामले में वरीय अधिकारी के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के लिखित आवेदन पर पातेपुर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस बरामद ट्रक को जब्त कर ली है.इस संबंध में ट्रांसपोर्ट के मुजफ्फरपुर जोन के मैनेजर सुभाष कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उसका चालक कानपुर से पान मसाला शिखर गुटखा लोड कर असम के लिए चला था. इसी दौरान मुजफ्फरपुर टोल प्लाजा के लगभग पांच सात किलोमीटर आगे से चार पांच बदमाशों ने ट्रक को हाइजैक कर लिया. बताया गया कि बदमाशों ने ट्रक के चालक को किसी अन्य वाहन में बंधक बनाने के बाद ट्रक से माल खाली कर लिया. हालांकि ट्रक पर लगभग 30 से 40 प्रतिशत माल ट्रक पर लोड ही था. बताया गया कि ट्रक को बाजीतपुर कुशाही गांव स्थित रोड कंस्ट्रक्शन प्लांट के पास खड़ी कर चालक को भी छोड़ दिया गया. रविवार की सुबह चालक ने घटन की सूचना ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी. सूचना मिलने पर कंपनी के मुजफ्फरपुर जोन के मैनेजर पातेपुर पहुंच कर घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया. इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के आवेदन पर पुलिस ने चार-पांच अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजीतपुर कुशाही गांव से पान मसाला गुटखा लोड एक ट्रक बरामद किया गया है. इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के आवेदन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक का जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने पर पता चला है कि मुजफ्फरपुर के बाद ट्रक का कहीं स्टॉपेज नहीं दिखा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. मामले में ट्रक चालक की भूमिका तथा बयान दोनों संदेह के घेरे में है. पुलिस मामले की हर बिंदू पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version