23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat 3 को लेकर बोले चंदन राय- दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की नोक-झोंक

पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस महीने अमेजन पर रिलीज जो रहा है. इसमें विकास की भूमिका निभाने वाले चंदन राय ने शो की कहानी को लेकर प्रभात खबर से बात की.

Panchayat 3: पंचायत वेब सीरीज का सीजन थ्री 28 मई को रिलीज हो रहा है. दर्शक इस सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस सीजन में भी पटकथा और संवाद का ताना-बाना उसी परिवेश में बुना गया है, जिसे दर्शक पिछले दो सीजन में देख चुके हैं. इस सीजन में विकास और उनकी पत्नी खुशबू की नोंक झोंक सहित पंचायत में चुनाव की तैयारी दर्शकों का मन मोहेगी. विकास की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंदन राय इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

विकास और खुशबू की नोक-झोंक लोगों को आएगी पसंद

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में चंदन ने बताया कि यह सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगा. इस बार मेरी पत्नी खुशबू के रोल में तृप्ति साहू हैं. इस सीरीज में इनकी इंट्री भी शानदार ढंग से हुई है. हम दोनों की आपसी नोक-झोंक देख कर दर्शकों को पत्नी के साथ अपनी नोक-झोंक याद आयेगी.

चुनाव की तैयारी भी देखने को मिलेगी

चंदन ने बताया कि इस बार के पंचायत में दो गुट है. एक गुट दुर्गेश जी का है, जो बनराकस की भूमिका में है और दूसरा पंचायत सचिव और प्रधान जी. इस बार दर्शकों को इस सीरीज में चुनाव की तैयारी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी है. गांव में चुनावी माहौल है और गोली-बंदूक चलने लायक स्थिति. दर्शक चुनावी माहौल को भी इंज्वॉय करेंगे. इस बार कई नये चेहरे भी हैं.

चंदन राय ने बताया कि पंचायत को लेकर हम लोगों की टीम उत्साहित है. ग्रामीण परिवेश में रहने वाला आम आदमी इस सीजन में खुद को देखेगा. कई पात्र आपके आसपास के लगेंगे. इस सीजन को भी पहले और दूसरे सीजन की तरह प्यार मिलेगा. चंदन रॉय ने बताया कि उनकी फिल्म आइ ब्रो कॉमरेड, मिस्टर सक्सेना और मजनू थैमलॉन फिल्म आने वाली है. अन्य फिल्मों की शूटिंग चल रही है.

Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, कहा- वो शेर हैं, अकेला सबके लिए काफी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें