मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से पंचायत का बेरहम चेहरा सामने आया है. यहां एक युवक को चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया और फिर पंचायत में उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं भीड़ के बीच उससे थूक भी चटवाया गया. यह घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धोबौली गांव की है. ईद दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और फिर उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव के एक युवक पर गांव के उदय ठाकुर ने बटखरा (सामान तौलने वाला) चोरी करने का आरोप लगाया. इसको लेकर गांव के मो कयूम के दरवाजे पर पंचायत की बैठक बुलायी गयी. जहां पंचायत में पंचों ने फरमान जारी करते हुए युवक को सौ-सौ बार उठक-बैठक करने का फरमान सुनाया गया. इसके बाद उसे थूक चाटने का आदेश दिया गया. डरा सहमा युवक दंड भुगतने के लिए तैयार हो गया. पंचों के आदेश का पालन करते हुए उस युवक ने थूक चाटा.
इस मामले में थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया गया है. इसमें से दो आरोपी की दादी थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगा रही है. आरोपी की दादी जागबती देवी व रामरती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय ठाकुर, उदय ठाकुर, बेचन साह सहित अन्य लोगों ने मेरे पोते के साथ मारपीट करते हुए पंचायत में थूक चटवाया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.