रामदयालु से तुर्की के बीच रेल ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी आग से अफरातफरी
रामदयालु से तुर्की के बीच रेल ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी आग से अफरातफरी
-हाजीपुर से खुली पूर्वांचल एक्सप्रेस को रोका गया
-फायर की टीम के पहुंचने पर आग पर पाया गया काबूमुजफ्फरपुर.
रामदयालु से तुर्की के बीच में सोमवार की शाम रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. रेलवे को आग लगने की सूचना मिलने के बाद हाजीपुर से 4.20 में खुली गाड़ी संख्या-15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस को बीच रास्तें में रोका गया. यह गाड़ी गोरखपुर से खुल कर मुजफ्फरपुर होते हुये कोलकाता जाती है. वहीं सूचना दिये जाने के बाद फायर ऑफिसर विनय कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची. स्थानीय ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गये. हालांकि घटना स्थल तक फायर की पाइप नहीं पहुंची, जिसके बाद किसी तरह पानी ढो कर आग पर काबू पाया जा सका. झाड़ियों में आग लगे होने को लेकर तुर्की से रामदयालु नगर के बीच अप व डाउन में गाड़ियों के परिचालन को रोक दिया गया. फायर ऑफिसर विनय कुमार ने बताया कि आग पर नियंत्रण करने में करीब एक घंटे का समय लगा. आग बुझने के बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ. दूसरी ओर सबसे अधिक पूर्वांचल एक्सप्रेस प्रभावित हुई. जो 2 घंटे से अधिक लेट हो कर शाम के 7 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. इन सब के बीच जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ लगी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है