उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ठंड बढ़ने के साथ ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है. कंबल, जैकेट, स्वेटर व ऊनी मोजे के साथ ही टोपी व मफलर सर्द मौसम में लोगाें को गर्माहट दे रहा है. लोगों के रूख से बाजार में तेजी आयी है. इधर, मुजफ्फरपुर की ठंड को बेअसर करने के लिए पानीपत का कंबल भी बाजार में आ चुका है. इसकी बिक्री का रुझान भी दिख रहा है.
एक ओर कंबल की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ उमड़ रही है तो जैकेट की दुकानों पर भी युवा व अन्य ग्राहकों का तॉंता लग रहा है. सेल का बोर्ड लगाये दुकानों पर स्वेटर की बिक्री भी बढ़ी है. कंबल के लिए मुजफ्फरपुर बिहार का मुख्य बाजार है. यहां के होलसेल मंडी से कंबलों की खेप बिहार के विभिन्न जिलों में भेजी जाती है. होलसेल दुकानदार पानीपत से लगातार कंबलों की खेप मंगवा रहे हैं. वहीं ऊन और हाथ से बने स्वेटर की भी अच्छी डिमांड है. गर्म कपड़ों के व्यापारियों के मुताबिक यहां के गर्म कपड़ों का बाजार करीब 522 करोड़ का है. इसमें सिर्फ कंबल का ही 500 करोड़ का कारोबार है. ======पानीपत व लुधियाना से पहुंच रही कंबलों की खेप
इस बार हल्की ठंड से ही कंबल के बाजार में तेजी आ चुकी है. डबल बेड के कंबल की ज्यादा मांग है. दो से तीन हजार तक के डबल बेड के कंबल की अधिक डिमांड है. विभिन्न डिजायन व वेराइटी के कंबल लोगों को पसंद आ रहे हैं. बाजार में एक सौ रुपये के भी कंबल उपलब्ध हैं. मुजफ्फरपुर में पानीपत व लुधियाना से कंबलों की खेप पहुंची है. यहां से पूरे बिहार में कंबल भेजे जाते हैं. छह होलसेलर के जरिये कंबलों की बिक्री हो रही है. दुकानों में कंबलों की रेंज रखी गयी है. व्यापारियों का कहना है कि कंबल के बाजार में इस बार काफी तेजी है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार कंबलों की सेल दोगुनी हो रही है. एक हजार तक के सिंगल बेड का कंबल व तीन हजार तक का कंबल खूब बिक रहा है. जनवरी तक यहां पानीपत से कंबलों की और खेप आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है