बीपीआरओ के खिलाफ पंसस ने दिया धरना

बीपीआरओ के खिलाफ पंसस ने दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:34 PM
an image

प्रतिनिधि, मड़वन योजना में कार्य किये मजदूरों की मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर प्रमुख रेणु देवी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया़ इस दौरान प्रखंड कार्यालय गेट में तालाबंदी कर दी गयी़ जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि 15वीं वित्त योजना से वर्ष 2021-22 में कार्य कराया गया था, मगर अब तक मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है़ पर्व-त्योहार का समय होने के कारण मजदूर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर पहुंचकर हो-हल्ला कर रहे है़ं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड से जिला स्तर तक शिकायत के बाद भी भुगतान के बदले टालमटोल किया जा रहा है़ जनप्रतिनिधियों ने बीपीआरओ डॉ रत्ना कुमारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया़ धरना के दौरान बाहर निकल रही बीपीआरओ को धरना पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने रोक दिया और गेट में तालाबंदी कर नारेबाजी की़ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, बीडीओ अर्चना कुमारी व सीओ मुकेश कुमार व मुखिया अवधेश कुमार के समझाने-बुझाने के बाद जनप्रतिनिधियों ने गेट खोला़ वहीं अधिकारियों ने प्रमुख, उप प्रमुख राजकिशोर पासवान के साथ बैठक कर बीपीआरओ को बुलाकर जल्द भुगतान करने को कहा़ बीपीआरओ ने कहा कि कागज में काफी गड़बड़ी है, जिसे दुरुस्त करने के बाद ही भुगतान किया जा सकता है़ सभी को कागज दुरुस्त करने को कहा गया है़ जैसे ही कागज दुरुस्त होगा, भुगतान कर दिया जायेगा़ उन्होंने कमीशन मांगे जाने के जनप्रतिनिधियों के आरोप को गलत बताया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version