20 टन के मकराना पत्थर से बनेगी परशुराम की मूर्ति

20 टन के मकराना पत्थर से बनेगी परशुराम की मूर्ति

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:50 AM

-खबड़ा में परशुराम मंदिर निर्माण समिति ने की बैठक मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद् व भगवान परशुराम मंदिर निर्माण समिति की संयुक्त बैठक खबड़ा शिव मंदिर में हुई. बताया गया कि भगवान परशुराम की 20 टन वजनी मकराना पत्थर से बनी साढ़े छह फीट ऊंची प्रतिमा के लिए जयपुर में आर्डर दिया गया है. मंदिर के निर्माण के लिए तकनीकी रूप से विभिन्न अभियंताओं व बिहार के प्रतिष्ठित कारीगरों से संपर्क कर निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा के लिए संभावित तिथि पर विचार-विमर्श किया जायेगा. प्राण प्रतिष्ठा में भूमिहार समाज के 1008 गांव से सरोवर, नदी व कुआं से पवित्र जल संग्रह कर भगवान परशुराम का अभिषेक किया जायेगा. गंगा, नारायणी, गंडकी, बागमती, लखनदेई, कोसी और कमला नदियों का जल संग्रह कर प्राण प्रतिष्ठा में प्रयुक्त किया जाना आचार्य के मतानुसार सुनिश्चित हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा से सवा माह पूर्व नगर भ्रमण किया जायेगा, जिसमें सैकड़ों कन्याओं के साथ कलश पवित्र जल संग्रह यात्रा गंडक से लेकर शहर होते हुए खबड़ा शिव मंदिर पहुंचेंगी. इस पांच दिवसीय भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के वैष्णव, शैव व अद्वैत द्वैत विशिष्टाद्वैत एवं अन्य सनातन धर्म के ध्वजवाहकों सहित 501 विद्वान आचार्य शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के मुख्य संरक्षक शुकदेव ओझा, राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सचिव केशव मिंटू, खबड़ा पंचायत के मुखिया पंकज ओझा खबरा शिव मंदिर प्रबंधन समिति के रणवीर कुमार, विशाल, सच्चिदानंद सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, दिलीप सत्यम, आचार्य अविनाश ओझा व अमित सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version