11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी बुखार से बच्चों को बचाने में अभिभावकों की बड़ी जिम्मेवारी

राम कृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर में चमकी बुखार से बचाव को लेकर शनिवार को संध्या चौपाल लगाया गया. डीएम की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक संजय कुमार ने की. संचालन डीपीएम रेहान अशरफ ने किया.

मीनापुर हाइस्कूल में एइएस से बचाव के लेकर लगा संध्या चौपाल बायीं तरफ बच्चों को सुलाने से पाचन तंत्र रहता है मजबूत खाली पेट बच्चों को कभी नहीं सोने दें, मीनापुर :राम कृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर में चमकी बुखार से बचाव को लेकर शनिवार को संध्या चौपाल लगाया गया. डीएम की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक संजय कुमार ने की. संचालन डीपीएम रेहान अशरफ ने किया. निदेशक संजय कुमार ने कहा कि बड़ी से बाधा को हम सामूहिक प्रयास से दूर कर सकते हैं. 0-15 साल के बच्चों में अटैक करने वाली बीमारी एइएस से बचाव में सबसे बड़ी जवाबदेही अभिभावकों की है, जिसमें माताओं का रोल बहुत महत्वपूर्ण है. बच्चे अबोध होते हैं, वे अपनी परेशानी शेयर नहीं कर पाते हैं. बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. इसलिए तरह-तरह की बीमारियां अटैक करती हैं. बच्चों को खाना खिलाने के बाद बायीं तरफ सुलाना चाहिए. इससे पाचन शक्ति तीव्र हो जाती है. बच्चे में परिवर्तन दिखते ही अस्पताल जरूर ले जाएं. 2019 में एइएस के कुल 76 मरीज चिन्हित हुए, जिसमें 18 की मौत हो गयी. बाकी को ठीक करके घर भेज दिया गया. जागरूकता की वजह से 2024 में मात्र पांच केस मिले, जिनमें से सभी ठीक होकर घर वापस गये. सिविल सर्जन अजय कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस बीमारी से बचाव में अपार सफलता मिली है. हम सभी को तीन बातें याद रखनी है. बच्चों को खिलाओ, जगाओ व अस्पताल लेकर जाओ. इसके अलावा सफाई पर ध्यान रखे, बच्चों को धूप से बचाएं, ओआरएस का घोल पिलाएं, रात को कोई भी मीठा सामान खिलाकर ही सुलाएं. आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदियों ने चमकी बुखार से बचाव पर जागरूकता गीत प्रस्तुत किया. सीएचसी प्रभारी राकेश कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को एसीएमओ सतीश कुमार, बीडीओ भुवनेश मिश्र, डीपीओ (बाल विकास) चांदनी सिंह, बीपीएम प्रणव कुमार, बीपीआरओ कृष्णानंद पुरुषोत्तम, बीएमई रौशन झा सहित अन्य ने संबोधित किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें