-यूजीसी की पहल पर प्रत्येक सेमेस्टर में पैरेंट्स-टीचर मीट करने की बनायी जा रही योजना मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक, पीजी समेत विभिन्न वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रत्येक सेमेस्टर में पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से भेजे पत्र के बाद विवि की ओर से इसकी योजना बनायी जा रही है. यूजीसी ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में स्नातक व पीजी कोर्स सेमेस्टर सिस्टम में संचालित हो रहे हैं. ऐसे में नये बदलाव के तहत पैरेंट्स मीट को भी शामिल किया जाना है. पहले सेमेस्टर की शुरुआत और इसके बाद से प्रत्येक सेमेस्टर के मध्य या अंत में यह आयोजन होगा. कॉलेजों में नामांकन लेने वाले बच्चों की कक्षाओं में नियमित उपस्थिति हो. उनके अनुशासन से लेकर प्रदर्शन तक की रिपोर्ट अभिभावकों के साथ साझा की जाएगी. विवि में पत्र प्राप्त होने के बाद इस दिशा में तैयारी की जा रही है. — उपस्थिति का भी दिया जाएगा विवरण विद्यार्थियों की उपस्थिति का विवरण अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा. इससे अभिभावकों को जानकारी मिल सकेगी कि उनके बच्चे कॉलेज जा रहे या नहीं. कॉलेजों में पठन-पाठन का माहौल तैयार करने को लेकर यह कोशिश की जा रही है. इसके अतिरिक्त एंटी रैगिंग सेल की ओर से भेजे गए शपथ पत्र को भी भरकर देना होगा. इसमें यह शपथ लेना होगा कि किसी भी अन्य छात्र के साथ रैगिंग जैसी गतिविधि नहीं करेंगे, न ही इसमें किसी का साथ देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है