छपरा व पाटलिपुत्र के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल, 15 मिनट के अंतराल पर खुलेंगी दोनों ट्रेनें

छपरा व पाटलिपुत्र के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल, 15 मिनट के अंतराल पर खुलेंगी दोनों ट्रेनें

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:19 PM

-सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला -20 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं शहर में, 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा मुजफ्फरपुर.सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. दानापुर डिविजन पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर व सोनपुर से विशेष ट्रेन का परिचालन करने का रेलवे ने फैसला लिया है. इसके अलावा समस्तीपुर मंडल समस्तीपुर और दरभंगा, डीडीयू मंडल भी तीन स्टेशनों से ट्रेनों का परिचालन की जायेगी. इसे लेकर पूमरे की ओर से संबंधित स्टेशनों को पत्र भेज सूचित कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर से दो परीक्षा विशेष ट्रेन का परिचालन होगा. दोनों का परिचालन 15 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा. —- आज होनी है सिपाही भर्ती परीक्षा मुजफ्फरपुर जंक्शन से पहली परीक्षा स्पेशल दोपहर सवा तीन बजे छपरा के लिए चलेगी. वहीं, दूसरा विशेष ट्रेन साढ़े तीन बजे खुलेगी. यह पाटलिपुत्र स्टेशन तक चलेगी. वहीं, रक्सौल में भी एक स्लीपर रैक का इंतजाम किया गया है, जिसका परिचालन डिमांड पर होगा. मालूम हो कि रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा है. मुजफ्फरपुर में दो दर्जन से अधिक केंद्र पर परीक्षा है. इसमें 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. विशेष ट्रेन के नहीं होने से परीक्षार्थी अपने रूट के मेल एक्सप्रेस को निशाना बनाते है. ऐसे में रिजर्वेशन बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना होता है. परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से आम यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version