पांच जगहों पर वाहनों की पार्किंग, भारी वाहन नहीं चलेंगे
पांच जगहों पर वाहनों की पार्किंग, भारी वाहन नहीं चलेंगे
छठ घाट पर जाने के लिए हुई व्यवस्था, एसडीओ पूर्वी ने दिये आदेश
मुजफ्फरपुर.
छठ पर्व पर ट्रैफिक कंट्रोल करने की खातिर एसडीओ पूर्वी ने शहर में पांच जगहों पर पार्किंग स्थल बनाये हैं. सभी थानेदारों से लेकर वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. एंट्री प्वाइंट रामदयालु, जीरोमाइल, लक्ष्मी चौक, चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर समेत शहर में प्रवेश करने वाले स्थानों से टेलर युक्त ट्रैक्टर, ट्रक आदि मालवाहक तथा अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर गुरुवार दोपहर 2 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक रोक रहेगी. छठ के अवसर पर श्रद्धालु व व्रती सुरक्षित व बिना जाम में फंसे घाटों तक जा सकें, इसके लिए शहर के सभी एंट्री प्वाइंट व चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.इन जगहों पर होगी पार्किंग
1.सीढ़ी घाट सिकंदरपुर आने वाले छठ व्रतियों के वाहन पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के डीआरसीसी कार्यालय गेट के सामने खाली मैदान में खड़े किये जायेंगे. 2. अखाड़ाघाट पुल के दोनों तरफ घाट पर आने वाले व्रतियों के लिए वाहनों की पार्किंग देना बैंक अखाड़ाघाट रोड से सुधा डेयरी तक पीडब्ल्यूडी की खाली जमीन पर होगी.
3.आश्रम घाट जाने वाले छठ व्रतियों के लिए वाहनों की पार्किंग राज नारायण सिंह महाविद्यालय का मैदान में होगी. 4.पड़ाव पोखर जाने वाले छठ व्रतियों के लिए वाहन पार्किंग ओरियंट क्लब मैदान में होगी.5.आरडीएस कॉलेज पोखरा के छठ व्रतियों का वाहन पार्किंग कॉलेज के मैदान में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है