ब्यूटी कांटेस्ट के झांसे में पार्लर संचालिका को ठगा
.ब्यूटी कांटेस्ट के झांसे में पार्लर संचालिका को ठगा
मुजफ्फरपुर. ग्लोबल ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन कराने का झांसा देकर शहर की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से ठगी कर ली गयी. नई बाजार की रहनेवाली पूजा उप्पल ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिवान के रहने वाले अंशु कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाया है. आरोपी खुद को ड्रीम ऑफ यूज कंपनी का ऑर्गेनाइजर बताता रहा है. पुलिस जांच कर रही है. पूजा ने बताया कि वह नई बाजार स्थित अपने आवास में दिव्या ब्यूटी केयर सेंटर चलाती हैं. 22 अप्रैल को उनके ब्यूटी पार्लर पर अंशु कुमार सिंह आये. उन्होंने बताया कि उनकी एक कंपनी है. शहर के शेरपुर स्थित एक होटल में ग्लोबल ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन आठ मई को करने वाले हैं. इसमें 40 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट भाग लेंगी. इसमें तीन विनर होंगे. उनको 11-11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए दो हजार रुपये हरेक प्रतिभागी को देना होगा. उसने बताया कि आपके संपर्क में जितनी ब्यूटी पार्लर संचालिका हैं, उनसे संपर्क करवा दीजिए. उसकी बातों में आकर वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दो हजार रुपये दे दी. इसके बाद पार्लर में मेकअप ट्रॉली मंगवाने के नाम पर 17 हजार 380 रुपये ले लिया. तय समय के बाद भी जब ऑर्डर नहीं आया तो उसके नंबर पर संपर्क किया. तो बोला कि आपका ऑर्डर भगवानपुर में आया है. इसके बाद से आरोपी का नंबर स्विच ऑफ बताने लगा. होटल में पता किया तो वह पहले ही छोड़कर जा चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है