पारू बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, 800 एकड़ जमीन का डीएम ने भेजा प्रस्ताव

पारू बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, 800 एकड़ जमीन का डीएम ने भेजा प्रस्ताव

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:11 AM

– मोतीपुर, बेला के बाद जिले में तीसरा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र का होगा निर्माण

– पटना – बेतिया निर्माणाधीन फोरलेन के करीब जमीन की गयी चिह्नित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बेला व मोतीपुर के बाद जिले के पारू अंचल में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा. इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पटना -बेतिया निर्माणाधीन फोरलेन पर करीब 800 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए चिह्नित करते हुए इसका प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेज दिया है. बियाडा के माध्यम से इसका विकास किया जाएगा. मोतीपुर, बेला के बाद जिलांतर्गत यह तीसरा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा. पारू अंचल अंतर्गत मौजा चतुरपट्टी, चैनपुर चिहुंटाहा तथा भोजपट्टी में करीब 800 एकड़ भू-खंड का रकबा चिह्नित कर नजरी नक्शा के साथ प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेजा जा चुका है. डीएम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लैंड बैंक हेतु उपयुक्त जमीन के चयन के लिए अधिकारियों के साथ लगातार प्रयास किया गया. इससे जिला के चहुंमुखी विकास की गति को तेज होगी. औद्योगिक क्षेत्र को ट्राइपॉड की भांति औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी. जैसे पार्क में उद्योगों के लिए भूमि, बुनियादी ढांचे के रूप में पानी, बिजली, सड़क और संचार की सुविधाएं तथा उद्योगों के लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. औद्योगिक क्षेत्र के एक तरफ पटना- बेतिया हाई-वे है तो दूसरी तरफ हाजीपुर – सुगौली रेललाइन है जो औद्योगिक क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. जिलावासियों को समर्पित औद्योगिक क्षेत्र जिला व राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इससे न केवल औद्योगिक विकास होगा बल्कि जिला के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version