Muzaffarpur News : परीक्षा स्पेशल ट्रेन में खिड़की से जाने के लिए मची आपाधापी

Muzaffarpur News : परीक्षा स्पेशल ट्रेन में खिड़की से जाने के लिए मची आपाधापी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 2:43 AM
an image

Muzaffarpur News : सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए दूसरी बार चली स्पेशल ट्रेन -ट्रेन से आठ सौ परीक्षार्थी अपने घरों के लिए लौटे मुजफ्फरपुर. सिपाही भर्ती परीक्षा होने के बाद घर लौटने के लिए जंक्शन पर परीक्षार्थियों की बेकाबू भीड़ से अफरातफरी मच गयी. दोपहर दो बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे केंद्रों से परीक्षार्थी जंक्शन पर पहुंचने लगे. हालांकि लगातार दूसरी बार क्राउड कंट्रोल के लिए रेलवे अधिकारियों की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गयी थी. और डिमांड के बाद सोनपुर मंडल से स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची थी.

Muzaffarpur News : मौके पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौजूद

उसके बाद मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र तक जाने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म आठ पर खड़ी होने की अनाउंसमेंट की गयी. इसकी सूचना पर परीक्षार्थियों की भीड़ प्लेटफॉर्म की ओर भागने लगी. मौके पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौजूद थी. जो लगातार परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए गाइड कर रही थी. दूसरी ओर प्लेटफॉर्म आठ पर स्पेशल ट्रेन का मेन गेट भीड़ की वजह से जाम हो गया था.

जिसके बाद काफी संख्या में परीक्षार्थी दूसरी ओर रेल ट्रैक की ओर से कोच की खिड़की से ट्रेन में घुसने लगे. इस दौरान परीक्षार्थियों के बीच आपस में धक्का-धुक्की भी हुई. यह स्पेशल ट्रेन 3.30 में खुल कर सभी लोकल स्टेशन पर रुकते हुए पाटलिपुत्र तक गयी. इस ट्रेन से आठ सौ परीक्षार्थी अपने घरों के लिए लौटे गये.

Also Read : Muzaffarpur News :पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, हंगामा

Exit mobile version