14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 13 सौ अभ्यर्थियों ने लिया रिजल्ट कार्ड

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 13 सौ अभ्यर्थियों ने लिया रिजल्ट कार्ड

15 सौ अभ्यर्थियों के लिए हुआ था काउंटर, 28 तक का शिड्यूल है निर्धारित

मुजफ्फरपुर.

जिला स्कूल में स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड वितरण का कार्य शुरू हो गया. पहले दिन पांच काउंटर पर शिड्यूल के अनुसार 15 सौ अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जाना था. उसमें से 80 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने काउंटर से अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त किया. डीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच काउंटर पर सोमवार को काउंटर संख्या एक पर कक्षा 11वीं-12वीं के लिए वितरण का शिड्यूल निर्धारित था. वहीं शेष काउंटर पर पहली से पांचवीं कक्षा के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जाना था. इसमें से अधिकतर ने अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त कर लिया. सुबह 11 बजे से रिजल्ट कार्ड वितरण शुरू हुआ. चार बजे तक वितरण होना था, लेकिन इसके बाद भी कई अभ्यर्थियों के कतार में खड़े होने के कारण पांच बजे तक वितरण किया गया.

सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र, रिजल्ट की वेब प्रति, फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी और फोटो कॉपी जमा कराया गया. वहीं कागजात की मूल प्रति से सत्यापन के बाद रिजल्ट कार्ड दिया गया. बता दें कि 28 सितंबर तक रिजल्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा. जिले में कुल 8156 अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें