Muzaffarpur News :स्टेशन रोड से यात्री अगवा, लूटा सामान, मोबाइल से 55 हजार उड़ाये

Muzaffarpur News : स्टेशन रोड से यात्री अगवा, लूटा सामान, मोबाइल से 55 हजार उड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:54 PM
an image

Muzaffarpur News : बाइक सवार दो अपराधियों ने किसान से की वारदात-महेश बाबू चौक के पास पीड़ित को उतारकर भाग निकले. ब्रह्मपुरा थाने में पीड़ित ने दी लिखित शिकायत, जांच में जुटी पुलिस मुजफ्फरपुर. बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने स्टेशन रोड से किसान बलिराम प्रसाद वर्मा को अगवा कर उनका बैग, मोबाइल, एटीएम कार्ड व कैश लूट लिया. अपराधियों ने लूटे गए मोबाइल के यूपीआइ से 55 हजार 500 रुपये निकाल लिए हैं. वारदात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के महेश बाबू चौक के समीप हुई. वारदात कर अपराधी ब्रह्मपुरा की ओर निकल लिए. पीड़ित ने ब्रह्मपुरा थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार अपराधियों का पता लगा रही है.

Muzaffarpur News : किसान को चौक पर उतार, छीन लिया बैग

बलिराम प्रसाद वर्मा ने बताया कि वह औराई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले हैं. नौ अगस्त सुबह साढ़े पांच बजे बनारस से जंक्शन पर ट्रेन से उतरे. वह पैदल ही औराई के लिए बस पकड़ने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचे. स्टैंड के बाहर बाइक सवार दो लड़के आये और औराई का ही बताकर बातचीत करने लगे. कुछ देर बाद मारपीट कर बाइक पर जबरन बैठा लिए. महेश बाबू चौक पहुंचा तो दोनों ने मुझे बाइक से उतार दिया. पर बैग छीन लिया. उसमें एटीएम कार्ड, मोबाइल व नकदी थी. जब औराई पहुंचा तो बैंक जाकर अकाउंट चेक किया. पता चला कि खाता से यूपीआइ के माध्यम से 55 हजार रुपये निकाल लिए गए थे. बलिराम का बेटा अमित कुमार ने बताया कि वह दारोगा की तैयारी कर रहा है. पिता के साथ लूटपाट करने वाले अपराधी सीसीटीवी फुटेज या यूपीआइ अकाउंट को ट्रेस करने पर पकड़े जा सकते हैं.

Also Read : Muzaffarpur News : कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने वाले बिंदा लाल गुप्ता के परिजन को मिली जमीन

Exit mobile version