कोरोना काल में बंद हुई सवारी गाड़ी का परिचालन फिर शुरू, हर्ष

कोरोना काल में दैनिक यात्रियों के लिए बंद हुई महत्वपूर्ण सवारी गाड़ी का परिचालन सोमवार से फिर शुरू कर दिया गया. इससे परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:15 PM

गोरौल स्टेशन पर एक महिला ने फूल माला चढ़ाकर ट्रेन की पूजा की प्रतिनिधि, कुढ़नी कोरोना काल में दैनिक यात्रियों के लिए बंद हुई महत्वपूर्ण सवारी गाड़ी का परिचालन सोमवार से फिर शुरू कर दिया गया. इससे परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सिवान से चलकर समस्तीपुर के लिए जा रही अप सवारी गाड़ी 55022 जब गोरौल स्टेशन पर रुकी तो यात्रियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गोरौल स्टेशन पर जब सवारी गाड़ी रुकी तो एक महिला ने फूल माला चढ़ाकर पूजा की. महिला ने लोको पायलट को माला पहनाकर मुंह मीठा कराया. कुढ़नी, तुर्की के यात्रियों में शामिल नवीन कुमार, निशांत कुमार, भरत सिंह, शशि कुमार, मनोज कुमार, पवन राय आदि ने बताया कि यह गाड़ी इस रूट के लोगों के लिए ऑफिशियल ट्रेन थी. ट्रेन के बंद होने से ऑटो चालक भी मनमाना किराया लेता था. ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के प्रति हर्ष और आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version