ट्रेन में परिजनों संग सफर कर रहे यात्री को दी धमकी

चलती ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहे यात्री को कुछ बदमाश मारने की धमकी देते हैं. उसके बाद समूचा परिवार दहशत में आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चलती ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहे यात्री को कुछ बदमाश मारने की धमकी देते हैं. उसके बाद समूचा परिवार दहशत में आ गया. 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस में मंगलवार को तौफिक खान ने रेलमदद के साथ आरपीएफ व मंत्रालय तक को संदेश टैग कर सुरक्षा मांगी. इसपर अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. मुजफ्फरपुर से वर्धमान तक की यात्रा कर रहे यात्री ने रात के दस बजे बताया कि वे परिवार व बच्चों के साथ ट्रेन के अंतिम कोच में है. एक व्यक्ति ने उन्हें मार डालने की धमकी दी है. आरपीएफ आसनसोल डिविजन के अनुसार सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई हुई. बताया गया कि वेस्ट पोस्ट एएसएन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रेन के कोच को अटेंड किया. वहीं सूचना देने वाले यात्री से आरपीएफ की टीम ने मुलाकात की. यात्री ने बताया कि उनके सह यात्री ने उन्हें धमकी दी थी. वह चितरंजन रेलवे स्टेशन पर उतर गया. अब उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है और वे निर्भय होकर यात्रा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version