सप्तक्रांति एक्सप्रेस से लैपटाप, मोबाइल के साथ यात्री का बैग चोरी

आनंद विहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी-टू के ए-वन कोच में यात्री का बैग चोरी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 7:25 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों के एसी कोच में चोरी का मामला नहीं थम रहा है. आनंद विहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी-टू के ए-वन कोच में यात्री का बैग चोरी हो गया. यात्री शाहनवाज अली अपने साथियों के साथ ट्रेन से सफर कर रहे थे. बैग में लैपटाप, मोबाइल सहित कई इलेक्ट्रानिक सामान था. जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक है. यात्री पश्चिम चंपारण बैरिया थाना क्षेत्र के शाही टोला का निवासी है. उन्होंने मुजफ्फरपुर जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. यात्री ने पुलिस को बताया कि शादी-विवाह में फोटोग्राफी का काम करते हैं. गोवा में एक शादी समारोह में तीन लोग फोटोग्राफी करने गए थे. दिल्ली से सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर का टिकट लिया. दिल्ली से चलने के बाद खाना खाकर सो गये, गोरखपुर में आंख खुली तो बैग गायब था. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जीरो एफआइआर दर्ज कर गोरखपुर जीआरपी को भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version