मुजफ्फरपुर. रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 14007 में यात्री का बैग चोरी हो गया. गुरुवार सुबह दिनेश शर्मा ने रेलमदद व अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि उनके पिता वरिष्ठ नागरिक सद्भावना एक्सप्रेस से एसी टू के ए-1 कोच में यात्रा कर रहे थे. उनका मुजफ्फरपुर स्टेशन पर लगेज बैग चोरी हो गया.इसमें कीमती सामान था. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि गाड़ी अहले सुबह 3 से 4 बजे के बीच में मुजफ्फरपुर के आसपास रहती है. इस ट्रेन में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है