रामदयालु में ब्लॉक, दो घंटे ट्रेन रुकने पर यात्रियों का हंगामा
रामदयालु में ब्लॉक, दो घंटे ट्रेन रुकने पर यात्रियों का हंगामा
-दो घंटे के ब्लॉक होने से कई ट्रेनें फंसीं
-सोमवार को भी रहेगा ट्रैफिक ब्लॉकमुजफ्फरपुर.
रामदयालु नगर में ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर दोपहर के समय 2.10 बजे से शाम के 4.10 बजे तक दो घंटे का ब्लॉक रहा. जिसके कारण बरौनी से नयी दिल्ली-जाने वाली 02563 फंस गयी. इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब दो घंटे तक रोक कर रखा गया.इससे ट्रेन के कोच के भीतर से लेकर बाहर तक लोगों ने हंगामा किया. पहले से लेट चल रही ट्रेन को लेकर यात्री काफी आक्रोशित थे. प्रदीप झा, रुपेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रेन दो घंटे से प्लेटफॉर्म पर खड़ी है, यात्री कारण पूछ रहे हैं, लेकिन स्टाफ जानकारी ही नहीं दे रहा है.
बता दें कि क्लोन स्पेशल पहले से ही 4 घंटे री-शिड्यूल हो कर 11.35 बजे बरौनी से खुली. वहीं दोपहर के 2.32 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. हालांकि ब्लॉक की वजह से ट्रेन को रोक दिया गया. वहीं 4.16 बजे गाड़ी जंक्शन से खुली. इस बीच यात्री काफी परेशान हुए. ब्लॉक की वजह से यही हाल 04651 जयनगर अमृतसर की हुई. पहले से लेट चल रहीं गाड़ी दोपहर के 3.42 में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. वहीं एक घंटे की देरी से ब्लॉक खत्म होने पर रवाना हुई. इसके साथ ही इंटरसिटी सहित कई गाड़ियां फंसीं रहीं. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को भी रामदयालु नगर यार्ड में दो घंटे का ब्लॉक रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है